डीएनए हिंदीः केंद्र सरकार इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का कार्यक्रम खास अंदाज में मनाने की तैयारी कर रही है. सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फरहाने की योजना है. इसके लिए उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति ने 15 अगस्त  के मौके पर ‘हर घर राष्ट्रीय ध्वज’ कार्यक्रम को चलाने की स्वीकृति दी है. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. 

सप्ताहभर चलेगा कार्यक्रम
इस बार सरकार ने सप्ताहभर तक कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी की है. कार्यक्रमों का आयोजन 15 अगस्त से चार दिन पहले शुरू हो जाएगा और दो दिन बाद तक मनाया जाएगा. दरअसल सरकार का उद्देश्य लोगों में देशप्रेम की भावना को बढ़ाना है. इस कार्यक्रम को कुछ राज्यों ने ही अपने यहां आयोजित करने की योजना बनाई थी. लेकिन बाद में इसे देशभर में बड़े स्तर पर आयोजित करने की पहल की गई थी.

ये भी पढ़ेंः कैसे होती है राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग, ऐसे की जाती है Preferential Vote की काउंटिंग

कैसे फहराया जाए तिरंगा, लोगों को दी जाएगी जानकारी 
सरकार कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने से जुड़े नियमों की जानकारी भी देगी. लोगों को इसका इतिहास भी बताया जाएगा. सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को इस बारे में जानकारी भेज दी है 11 से 17 अगस्त के बीच कोई भी अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकेगा. इस दौरान लोगों को ध्वज उपलब्ध कराने सहित ध्वज फहराने से जुड़े नियम-कानूनों से भी अवगत कराया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
tricolor will be hoisted from house on August 15 central government made this special preparation
Short Title
15 अगस्त को इस बार घर-घर फहराया जाएगा तिरंगा, केंद्र सरकार ने की ये खास तैयारी 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tricolor will be hoisted from house on August 15 central government made this special preparation
Date updated
Date published
Home Title

15 अगस्त को इस बार घर-घर फहराया जाएगा तिरंगा, केंद्र सरकार ने की ये खास तैयारी