डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सत्ताधारी तृणमूल एक बार फिर से आमने-सामने हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाए हैं कि टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आई आदिवासियों महिलाओं को टीएमसी ने दंडवत परिक्रमा करने की सजा दी. इतना ही नहीं, सुकांत ने इसका वीडियो भी जारी किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं जमीन पर लेटकर दडंवत परिक्रमा कर रही है. कहा जा रहा है कि ये महिलाएं फिर से टीएमसी में शामिल हो गई हैं.
सुकांत मजूमदार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मार्टिना किसकू, शिउली मार्डी, ठकरान सोरेन और मालती मुर्मू तपन गोफानगर की रहने वाली हैं. इन्होंने 6 तारीख को बीजेपी जॉइन की थी. ये आदिवासी समुदाय से हैं. आज टीएमसी के गुंडों ने इन्हें बीजेपी में लौटने पर मजबूक किया और उन्हें दंडवत परिक्रम करने की सजा दी.'
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को धमकी, कांग्रेस नेता बोले, 'जीभ काट लेंगे'
Martina Kisku, Shiuli Mardi, Thakran Soren and Malati Murmu, resident of Tapan Gofanagar, Tapan, joined BJP yesterday. They belong to ST community.
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April 7, 2023
Today, TMC goons forced them to return to TMC and punished them by asking to do Dandavat Parikrama. pic.twitter.com/eks61eD2EP
'टीएमसी ने किया आदिवासियों का अपमान'
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत ने आगे लिखा है, 'टीएमसी ने एक बार फिर से जनजातीय समुदाय के लोगों का अपमान किया है. इस बार वे इसे और ऊंचाई पर ले गए हैं. इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं और उनके लिए हम कुछ भी करेंगे.' बता दें कि गुरुवार को लगभग 200 महिलाओं ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था और बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया था.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान ही कांग्रेस को कर रहे अकेला? अब शरद पवार ने पकड़ी अलग राह
इनमें से 4 महिलाओं ने शुक्रवार को फिर से टीएमसी ज्वाइन कर ली. अब बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी छोड़ने की वजह से इन महिलाओं को सजा दी गई और दंडवत परिक्रमा करके अपने 'पाप' धुलने को कहा गया. इस पर टीएमसी नेता प्रदीप्ता चक्रवर्ती का कहना है कि कुछ लोगों ने गलती से बीजेपी ज्वाइन कर ली थी इसी भूल को सुधारने के लिए उन्होंने पहले दंडवत परिक्रमा की और फिर टीएमसी में लौट आए. जल्द ही बाकी लोग भी लौट आएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीजेपी से TMC में गई आदिवासी महिलाओं से करवाई दंडवत परिक्रमा? वीडियो पर उठे सवाल