Bathinda Bus Accident: पंजाब के बठिंडा में भीषण बस हादसा हो गाय है. एक प्राइवेट कंपनी की बस नाले में गिर गई है. इस हादसे में आठ लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास निजी कंपनी की बस हादसे का शिकार हो गई. बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
कैसे घटी घटना?
मिली जानकारी के मुताबिक, बस पंजाब के जीवन सिंह वाला गांव और कोट शमीर के बीच से गुजर रही थी तभी बस अनियंत्रित हो गई और अचानक नाले में गिर गई. यह बस एक निजी कंपनी की थी. बस जैसे ही नाले में गिरी लोगों की चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हालांकि, हादसा कैसे हुआ इसके कारणों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें - Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुलिस और आंतकियों के बीच मुठभेड़, पंजाब ग्रेनेड हमले के तीन आरोपी ढेर
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है. घायलों को एंबुलेंस की मदद से तलवंडी साबो अस्पताल पहुंचाया गया है. राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव कराला के पास एक निजी कंपनी की बस पलट गई थी. इस हादसे में करीब 20-25 यात्री घायल हो गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, नाले में बस गिरने से 8 की मौत, कई घायल