Top Stories Today: नमस्कार, डीएनए हिंदी में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. आज देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज श्रीकृष्ण की नगरी में रहेंगे.इसके अलावा आज से कई राज्यों में बिजली संकट पैदा होने के आसार भी है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं ऐसी 5 प्रमुख खबरों के बारे में.
देशभर में जन्माष्टमी की धूम
पूरा भारत आज जन्माष्टमी का त्योहार मना रहा है. श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में बहुत बड़ी तादाद में श्रद्धालु उनका जन्मदिन मनाने के लिए पहुंच चुके हैं. मथुरा सहित पूरे देश में मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.जन्माष्टमी के पावन मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचेंगे. इस दौरान वह वृंदावन जाएंगे. महाराष्ट्र में भी जन्माष्टमी की रौनक देखने को मिल रही है. यहां जगह-जगह दही हांडी के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
कई राज्यों में बिजली संकट के आसार
देश के कई राज्यों में बिजली संकट पैदा होने के आसार हैं. दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र की पोसोको ने तीन बिजली बाजारों...आईईएक्स, पीएक्सआईएल और एचपीएक्स...से 13 राज्यों की 27 विद्युत वितरण कंपनियों के बिजली कारोबार को प्रतिबंधित करने को कहा है. इन वितरण कंपनियों के ऊपर बिजली उत्पादक कंपनियों का पैसा बकाया है. पोसोको ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स), पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (पीएक्सआईएल) और हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज (एचपीएक्स) को 13 राज्यों की वितरण कंपनियों के कारोबार को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड शामिल हैं.
Freebies: तमाम पक्ष सुप्रीम कोर्ट को सौंपेंगे सुझाव
चुनावों में मुफ्त की योजनाओं (Freebies) को लेकर केंद्र सरकार, राजनीतिक दल और चुनाव आयोग की क्या राय है उसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सभी पक्षकार अपना जवाब दे सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों से शनिवार तक सुझाव मांगे थे. कोर्ट ने पिछले सुनवाई में कहा था कि सभी पक्षकारों की राय जानने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.
'हर घर जल उत्सव' को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में ‘हर घर जल उत्सव’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम 19 अगस्त को साढ़े दस बजे इंस्टीट्यूट मेनेजेस ब्रगांजा में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि गोवा देश में पहला राज्य है जहां ग्रामीण इलाकों में सौ प्रतिशत जलापूर्ति पाइप से होती है.
तापसी पन्नू की फिल्म होगी रिलीज
लंदन फिल्म फेस्टिवल और फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल 2022 सहित कई फिल्म समारोहों में स्क्रीनिंग के बाद तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'दोबारा' आज भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित यह फिल्म कई फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है. फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि यह अब भारत में भी सफलता हासिल करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Top News Today
Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी पूरे देश की नजर, आपके लिए जानना बेहद जरूरी