Top Stories Today: नमस्कार, डीएनए हिंदी में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. सोमवार को भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया. उनके परिवार ने मौत को अन नेचुरल बताया है. इसपर आज बवाल बढ़ सकता है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब और हरियाणा के दौरे पर रहेंगे जबकि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं आज की 5 प्रमुख खबरें.

सोनाली फोगाट की मौत पर बढ़ेगा बवाल?
भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मंगलवार को गोवा में दिल का दौर पड़ने की वजह से मौत हो गई. सोनाली फोगाट के परिवार ने उनकी मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाए है. इस मामले में हरियाणा की विपक्षी पार्टियों ने CBI जांच की मांग की है. सोनाली फोगाट की बहन रमन ने सोमवार को बताया कि फोगाट ने फोन कर बताया था कि वह खाना खाने के बाद स्वस्थ नहीं महसूस कर रही हैं. उन्होंने बताया, "फोगाट ने बताया कि वह घबराहट महसूस कर रही है. उन्हें कुछ गलत होने या उनके खिलाफ साजिश होने का अहसास हो गया था. आज सुबह हमें खबर मिली कि अब वह नहीं है." पढ़िए पूरी खबर.

Sonali Phogat

पंजाब-हरियाणा के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब और हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. अपने इस एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री दोनों राज्यों एक-एक अस्पताल का उद्धाटन करेंगे. प्रधानमंत्री हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल और पंजाब के मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पंजाब के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का निर्माण किया है. इसमें 300 बिस्तर की सुविधा होगी और यह अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे एमआरआई, सीटी, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी और ब्रैकीथेरेपी से युक्त है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

Modi

टी राजा पर बढ़ेगा विवाद
एक धर्म विशेष पर दिए गए विवादित बयान की वजह से गिरफ्तार किए गए बीजेपी विधायक टी राजा सिंह मंगलवार शाम राहत मिल गई है. गिरफ्तारी के बाद टी राजा सिंह को जब कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने रिमांड की अपील को खारिज कर दिया. कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि विधायक टी राजा सिंह को तुरंत रिहा करें. हालांकि कोर्ट ने जरूरी टी राजा को राहत दे दी हो लेकिन भाजपा ने उन्हें निलंबित कर दिया है. भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर यह भी पूछा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए. राजा सिंह को भले ही कोर्ट से राहत मिल गई हो लेकिन उनके खिलाफ आज भी प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

नीतीश साबित करेंगे बहुमत
बिहार में आज नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. बिहार की इस महागठबंधन सरकार को AIMIM के एकमात्र विधायक ने भी समर्थन करने का ऐलान किया है. इसके बाद नीतीश सरकार को समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है.

Nitish  

दिल्ली में भाजपा का हल्ला बोल
देश की राजधानी नई दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.मनीष सिसोदिया पर CBI रेड के बाद से दोनों ही दल एकदूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में आज से भाजपा कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की शुरुआत करने जा रही है. भाजपा ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति में हुए उल्लंघनों और राजधानी में शराब व्यापार में सुधार के लिए गठित एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को नजरअंदाज किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Top News Today in Hindi Sonali Phogat Death Real Reasons PM Modi on Punjab Haryana Visit
Short Title
Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी पूरे देश की नजर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Top News Today
Caption

Top News Today

Date updated
Date published
Home Title

Top News Today: सोनाली फोगाट की मौत पर सस्पेंस सहित इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी देश की नजर