राजस्थान के टोंक में बवाल हो गया है. SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को हिरासत में लिए जाने से उनके समर्थक भड़क गए हैं. बताया जा रहा है कि कई जगह तोड़फोड़ और गाड़ियों में आग लगा दी गई है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं. पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है.
बता दें कि टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई थी. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समरावता मतदान केंद्र पर पहुंच गए और EVM में उनका चुनाव चिन्ह काफी हल्का दिखाने आरोप लगाने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस मामले में पुलिस जब नरेश मीणा को हिरासत में लेने पहुंची तो गांव में उनके समर्थकों ने घेर लिया. आरोप है कि मीणा के समर्थकों ने पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी. जिसमें 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज किया है. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया था कि समरावता गांव के मतदाताओं ने अपनी एक मांग के समर्थन में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी, लेकिन मतदान केंद्र और बूथ तक पहुंचने वाला रास्ता खुला था. उन्होंने बताया कि जब SDM अमित चौधरी लोगों को वोट डालने के लिए मनाने गए तो निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Video: टोंक में नरेश मीणा को हिरासत में लेने पर बवाल, गाड़ियां फूंकी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले