डीएनए हिंदी: टमाटर के बढ़ते दामों ने आम आदमी की हालत खराब कर दी. देशभर में टमाटर 80 से लेकर 300 रुपये तक के भाव में बिक रहा है. इस महंगाई के दौर में जहां टमाटर लोगों की थाली से गायब हो रहा है, वहीं कुछ किसानों को यह मालामाल कर रहा है. तेलंगाना में ऐसा ही एक किसान है जिसे टमाटर ने करोड़पति बना दिया. इस किसान ने पिछले 40 दिन में टमाटर से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की इनकम की है. इस किसान का नाम महिपाल रेड्डी है.
महिपाल रेड्डी ने बताया कि उसने 8 एकड़ खेत में टमाटर उगाए थे. पिछले बार तो उसके टमाटर खेत में पड़े-पड़े सड़ गए थे. लेकिन इस बार अचानक बढ़े इतन महंगे भाव ने उसकी पिछले साल के नुकसान की भी भरपाई भर दी. रेड्डी ने बताया कि वह अब तक वो 2 करोड़ रुपये की टमाटर बेच चुका है जबकि 1 करोड़ रुपये की अन्य फसल कटाई के लिए तैयार है.
मेडक जिले के कौडिपल्ली मंडल के मोहम्मद नगर के बंसुवाड़ा महिपाल रेड्डी टमाटर की आसमान छूती कीमत के कारण रातों-रात करोड़पति बन गए. बाजार में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने और पड़ोसी आंध्र प्रदेश और अन्य स्थानों में मदनपल्ले से पर्याप्त आपूर्ति की कमी के कारण महिपाल रेड्डी ने हैदराबाद बाजार में मांग को पूरा किया. उन्होंने थोक बाजार में टमाटर को 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा. पिछले एक महीने के दौरान उन्होंने टमाटर के लगभग 8,000 डिब्बे बेचे, जिनमें से प्रत्येक का वजन 25 किलोग्राम से अधिक था.
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र, बोले 'जनता से डरना चाहिए'
CM केसीआर ने किसान को किया सम्मानित
स्कूल छोड़ने वाला 40 वर्षीय किसान सभी के लिए एक आदर्श बनकर उभरा है. मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने सोमवार को महिपाल रेड्डी और उसकी पत्नी को एक ही सीजन में 3 करोड़ रुपये की टमाटर की फसल उगाने के लिए सम्मानित किया. नरसापुर विधायक चिलुमुला मदन रेड्डी के साथ किसान ने सचिवालय में मुख्यमंत्री केसीआर से मुलाकात की. महिपाल रेड्डी ने सीएम को बताया कि वो पहले ही 2 करोड़ रुपये की टमाटर की फसल बेच चुके हैं और 1 करोड़ रुपये की दूसरी फसल कटाई के लिए तैयार है.
सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि तेलंगाना के किसानों को भारी मुनाफे के लिए व्यावसायिक फसलों की खेती में नवीनता से सोचना चाहिए. उन्होंने भारी पैदावार के लिए टमाटर की खेती में नई तकनीक अपनाने के लिए महिपाल रेड्डी की सराहना की. मंत्री टी हरीश राव, सिंगीरेड्डी निरंजन रेड्डी और विधायक सीएच मदन रेड्डी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की एक और छलांग, धरती के चारों तरफ ऑर्बिट का चक्कर पूरा
किसान 4 साल से 40 एकड़ जमीन पर उगा रहा टमाटर
रेड्डी ने इस साल अप्रैल में टमाटर उगाना शुरू किया था. उन्होंने ए ग्रेड की उपज सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया और इससे उन्हें बाजार में अधिक कीमत मिली. किसान पिछले 4 साल से 40 एकड़ जमीन पर टमाटर उगा रहा है. शुरुआत में उन्हें नुकसान हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने अन्य राज्यों में अपने दोस्तों से सलाह ली, जिन्होंने उन्हें अच्छी फसल के लिए सनशेड तकनीक का उपयोग करने का सुझाव दिया. उन्होंने तापमान कम करने के लिए इसे अपनाया जिसके परिणामस्वरूप बेहतर और अधिक टमटर की फसल हुई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टमाटर ने इस किसान को किया मालामाल, 40 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये