डीएनए हिंदी: देशभर में बढ़ती टमाटर की कीमतों (Tomato Price) से हर कोई परेशान है. टमाटर के आसमान छूते दाम ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. इतना ही नहीं टमाटर के बिना खाने का स्वाद भी चला गया है. हालत ऐसी हो गई कि 1 किलो की जगह पर लोग 250 ग्राम ही खरीद रहा है. क्योंकि कई राज्यों में टमाटर के भाव 100 रुपये से 300 रुपये तक पहुंच गए हैं. लेकिन इस बीच सहकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) ने टमाटर के दामों में बड़ी रियात दी. इसी वजह से उसने 560 टन से ज्यादा टमाटर बेचा.

एनसीसीएफ ने रविवार को बताया कि उसने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पिछले 15 दिनों में रियायती दरों पर 560 टन टमाटर बेचा है. प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में भारी बारिश होने के कारण खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत अभी भी कम नहीं हुई है. इस वजह से एनसीसीएफ ने टमाटर की रियायती दरों पर बिक्री जारी रखी है. NCCF ने 14 जुलाई को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी, जिसे बाद में घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- 'FIR में 14 दिन क्यों लगे, कितने हुए गिरफ्तार', मणिपुर पर SC ने केंद्र से पूछे सवाल

इन तीन राज्यों में 70 रुपये किलो बिक्र रह टमाटर
महासंघ पिछले एक सप्ताह से दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेच रहा है. एनसीसीएफ उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से रियायती दरों पर टमाटर बेच रहा है. दूसरी ओर नेफेड बिहार और अन्य राज्यों में टमाटर को रियायती दरों पर बेच रहा है. 

एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक अनीस जोसफ चंद्रा ने कहा, 'हमने 28 जुलाई तक दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लगभग 560 टन टमाटर बेचा है. तीनों राज्यों में बिक्री जारी है.' 

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी पर बोले सीएम योगी, 'ऐतिहासिक गलती हुई, मस्जिद कहेंगे तो होगा बवाल'

इन शहरों में ये हैं ताजा रेट

  • अहमदाबाद - 140 रुपये प्रति किलो
  • कोलकाता - 120 रुपये प्रति किलो
  • लखनऊ- 70 से 120 रुपये किलो
  • सूरत- 140 रुपये किलो
  • कोच्चि- 125 रुपये किलो
  • हैदराबाद- 120 से 140 रुपये प्रति किलो
  • भुवनेश्वर- 100 रुपये से 130 रुपये किलो

NCCF किस तरह कर रहा टमाटर की बिक्री?
एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में टमाटर की बिक्री मोबाइल वैन, केंद्रीय भंडार की चुनिंदा दुकानों और सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tomato latest price Delhi Rajasthan UP new tomato rate Rs 70 per kg nccf ondc sold 560 tonnes
Short Title
इन राज्यों में 70 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, 15 दिन में बिके 560 टन 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tomato latest price
Date updated
Date published
Home Title

इन राज्यों में 70 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, 15 दिन में बिके 560 टन