डीएनए हिंदीः कड़ाके की सर्दी और कोहरा (Weather Forecast) झेल रहे लोगों को अब बारिश भी परेशान कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एक के बाद एक लगातार 2 पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने वाले हैं. इससे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि लोगों को घने कोहरे से थोड़ी राहत मिल सकती है. बारिश के बाद न्यूनतन तापमान में कुछ तेजी देखने को मिलेगी.
दिल्ली में 5.3 डिग्री पहुंचा पारा
दिल्ली में घना कोहरा और ठंड दोनों लोगों को परेशान कर रहे हैं. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार दिल्ली (Delhi NCR Weather Updates) में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम यानी 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के मुंगेशपुर का इलाका दिन में सबसे ठंडा रहा. मौमस विभाग के मुताबिक बारिश ना होने तक घना कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ेंः COVID 19 की वापसी के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अगले 1 साल तक चलेगी मुफ्त राशन योजना
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. यह तापमान इस मौसम में सामान्य से तीन डिग्री कम था. वहीं पालम हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे सबसे कम दृश्यता स्तर 200 मीटर दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि सफदरजंग हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 500 मीटर हो गई थी.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम स्तर बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं 26- 27 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कड़ाके की ठंड के बीच होने वाली है बारिश, मौसम को लेकर आया ये बड़ा अपडेट