Aaj Ka Mausam: देशभर में ठंड की विदाई के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया जा रहा है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ राज्यों में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों के लिए कई राज्यों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने तेज हवाओं और बारिश के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से बचने की अपील की गई है. गर्मी बढ़ने के साथ ही लू से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीने और धूप में बाहर निकलने से परहेज करने की हिदायत दी गई है.
केरल में सबसे ज्यादा गर्मी
देश के मैदानी इलाकों में केरल सबसे अधिक गर्मी झेल रहा है. कन्नूर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक है. इसके अलावा, गोवा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा.
उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28 फरवरी को गरज और बिजली के साथ भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना है. IMD के अनुसार, इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
दिल्ली-NCR में मौसम का बदलेगा मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी का अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच दिल्ली में हल्की बारिश और बादलों के छाए रहने की संभावना है. शुक्रवार को आंधी और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi-NCR Weather
देशभर में बदल रहे हैं मौसम के तेवर, दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट