डीएनए हिंदी: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार (Modi Government) पर अक्सर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) हमलावर रहती है. अब ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि जल्द ही भारत की भी स्थिति अफगानिस्तान (Afghanistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) की तरह होने वाली है.
टीएमसी नेता ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि पेट्रोल की कीमत आज 106 रुपये प्रति लीटर है जबकि मिट्टी के तेल की कीमतों में भी पिछले कुछ वर्षों में भारी वृद्धि देखी गई है.
Sri Lanka Crisis: दिवालिया हुआ श्रीलंका, जानें क्या होता है किसी देश का दिवालिया होना और क्या अब पाकिस्तान की बारी?
...तो भारत की स्थिति हो जाएगी श्रीलंका-अफगानिस्तान जैसी
अभिषेक बनर्जी ने कथित तौर पर चेतावनी दी है कि जल्द ही, देश में लोगों को भोजन और ईंधन की कमी का सामना करना पड़ेगा. भारत की स्थिति संघर्षग्रस्त श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी हो जाएगी.
PM Modi पर और क्या बोले अभिषेक बनर्जी?
अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार जहां एक योजना के जरिए महिलाओं के हाथ में पैसा दे रही है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर लगभग 1,100 रुपये प्रति सिलेंडर कर उनसे इसे छीन रहे हैं.
श्रीलंका: भारी बवाल के बाद भी इस्तीफे के लिए 13 जुलाई का इंतजार कर रहे राजपक्षे, वजह है खास
'बीजेपी के खिलाफ ऐसी ही स्थिति पैदा करेंगे लोग'
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, 'श्रीलंका और अफगानिस्तान में जो हुआ, मुझे विश्वास है कि भारत के लोग भाजपा के खिलाफ ऐसी ही स्थिति पैदा करेंगे.
'गोटाबाया जैसा होगा PM Modi का हश्र'
अभिषेक बनर्जी का यह बयान तब सामने आया है जब पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस विधायक इदरीस अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी का भी वही हश्र होगा जो उनके श्रीलंकाई समकक्ष के साथ हुआ है.
Sri Lanka Crisis: महासंकट में श्रीलंका, प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति भी देंगे इस्तीफा
इदरीस अली ने कहा था, 'भारत में चीजों को देखते हुए मैं कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह विफल हैं. यहां और भी बुरा होगा. प्रधान मंत्री मोदी भी इस्तीफा देंगे और भाग जाएंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंका-अफगानिस्तान की तरह हो जाएगा भारत, TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने क्यों कहा?