उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ. थाना नयागांव क्षेत्र के तमरौरा मोड़ के पास के एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार मजदूरों को कुचल दिय. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर देर शाम काम से वापस घर लौट रहे थे. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूरों को कुचलता हुआ भाग गया. राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान आशु (17), गुलशन (18) और गीतम (26) के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल मजदूर का नाम श्रीकृष्ण (26) बताया जा रहा है.
नयागांव थाना प्रभारी रितेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना से कुछ दूर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस एक टीम ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Accident News: यूपी के एटा में भीषण सड़क हादसा, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल