Maha Kumbh Bomb Blast Threat: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी मिली है. इस धमकी में एक हजार हिंदुओं को मारने की बात कही गई है. साथ ही सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें लिखा है, 'ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो. महाकुंभ में बम ब्लास्ट कर 1000 हिंदुओं को मारेंगे. अल्लाह इज ग्रेट.'
पुलिस हुई अलर्ट
इस सूचना के मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर हो गई है. प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हैं. बता दें, धमकी भरे पोस्ट को विपिन गौर नामक युवक ने डायल 112 और यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया है.
शख्स ने धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. पुलिस अब उस मोबाइल नंबर और ईमेल की जानकारी खंगाल रही है, जिसका उपयोग इस प्रोफाइल को बनाने के लिए किया गया था. अधिकारी इसे सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे के रूप में देख रहे हैं और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. इस मामले में लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने एक लेटर जारी किया है.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में स्नान से पहले जरूर करें ये 3 काम, पूरी होगी हर मनोकामना
इससे पहले आतंकी पन्नू ने भी दी थी धमकी
बता दें, महाकुंभ में ये पहली धमकी नहीं है बल्कि इससे पहले भी खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने महाकुंभ के दौरान हमले की धमकी दी थी. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोजन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाकुंभ में बम ब्लास्ट कर 1000 हिंदुओं को मारने की धमकी, अल्लाह इज ग्रेट लिखकर पोस्ट की शेयर