उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चोरों ने लूट के लिए ज्योतिष शास्त्र को भी नहीं छोड़ा. किसी मंदिर में चोरी करने से पहले गैंग लोग ज्योतिष शास्त्र अपनी भविष्यवाणी देखते थे. ज्योतिष अंक के अनुसार, 9 नंबर को शुभ मानकर वह भगवान घर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, टूंडला कोतवाली क्षेत्र के माता वैष्णो देवी मंदिर में हाल ही में चोरी हुई थी. मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी वीडियो में चार लोग मंदिर से घुसते और निकलते नजर आए. कन्नौज पुलिस ने मुखबिरों के आधार पर चारों चोरों को धर दबोचा.
9 नंबर चोरी के लिए मानते लकी
पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए सारा सामान बरामद कर लिया. जिसमें 682 ग्राम की चांदी के पट्टे, सोने का मुकुट, पूजा के पीतल के बर्तन और दान पेटी से चुराया हुआ कुछ कैश था. पुलिस ने चोरों से जब पूछताछ की तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया. चोरों ने बताया कि वह चोरी करने से पहले ज्योतिष शास्त्र से अपनी कुंडली देखते थे. 9 नंबर उनके लिए लकी था.
शातिर चोर 9 अंक वाले दिन ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इसके लिए वह उस मंदिर की पहले रेकी करते थे. फिर रात में लूट करने के लिए मंदिर में घुसते थे. इससे पहले वह 9 जनवरी को इटावा स्थित साईं बाबा मंदिर में भी चोरी कर चुके थे. पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

thieves
गजब के चोर... चोरी करने से पहले देखते ज्योतिष शास्त्र, 9 नंबर को शुभ मानकर मंदिर में करते लूट