डीएनए हिंदी: कुछ चोरों ने चोरी से पहले तमाम तैयारियां कीं. बचने के उपाय खोजे यहां तक कि ज्योतिषी से शुभ मुहूर्त भी निकलवाया. शुभू मुहूर्त से चोरी करने का फायदा भी लगभग हो गया और एक करोड़ रुपये मिल गए लेकिन यह फायदा बहुत दिन नहीं टिका. शुभू मुहूर्त के हिसाब से चोरी करने के बावजूद ये चोर पकड़े गए. अब पुलिस ने डकैती डालने वाले पांच चोरों समेत उस ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने चोरों को चोरी करने का शुभू मुहूर्त बताया था.
मामला महाराष्ट्र के बारामती का है. चार महीने पहले इन चोरों ने बाकायदा मुहूर्त निकलवाकर चोरी की थी. सागर शिवाजी गोफणे के घर में हुई इस चोरी में लुटेरों ने मोबाइल और गहने समेत कुल 7 करोड़ की चोरी की थी. इन चोरों ने सागर शिवाजी की पत्नी तृप्ति के हाथ-पैर बांध दिए थे और पूरी तसल्ली से घर की सारी महंगी चीजें और पैसे चुरा ले गए थे.
यह भी पढ़ें- ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए PM मोदी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना
4 महीने बाद पकड़े गए चोर
इस तरह की डकैती के बाद पुणे की पुलिस ने कई टीमें बनाईं. पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी खुद इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने लोकल क्राइम की टीमों को भी ऐक्टिवेट कर दिया था. चार महीने तक चली मशक्कत के बाद पुलिस ने लुटेरों का पता लगा लिया और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, उस ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- 110 की उम्र में 5000 देकर कर ली चौथी शादी, परिवार में इतने लोग कि गिनती भूल जाए
इन लुटेरों के पास 76 लाख रुपये बरामद भी कर लिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने अच्छी-खासी प्लानिंग के बाद ज्योतिषी से समय पूछा था और ठीक उसके बताए समय पर ही घर में दाखिल भी हुए थे. हालांकि, ये ज्योतिष काम नहीं आया और अब सारे चोर पकड़ लिए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शुभू मुहूर्त निकालकर डाली डकैती, 1 करोड़ लूटे, फिर भी पकड़े गए चोर