डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) में अपराध को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि जिसने सभी को झटका दिया है. जयपुर में एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पैर से पायल लूटने के लिए कुछ चोर ने महिला का पैर तक काट दिया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना से लोगों का दिल दहल गया है क्योंकि यह नृशंस आपरधिक मानसिकता और हैवानियत को दर्शाता है.
दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जयपुर में एक अज्ञात चोर ने वृद्ध महिला के पैर में पड़ी पायल को लूटने के लिए उसका पैर ही काट दिया. पुलिस ने बताया है कि उसने चोर द्वारा पैर काटने के प्रयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया है और मामले की जांच क जा रही है. वहीं महिला अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत अब गंभीर बताई जा रही है.
Rajasthan | Legs of an elderly woman chopped off by unidentified miscreants to loot her anklets in Jaipur
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 9, 2022
Legs of an elderly woman aged around 100 yrs were cut off & her anklets were looted. She was lying severely injured near her house. Her neck had injuries too:ASP, Galta PS pic.twitter.com/qB31EMaJcL
प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज, 'उम्र का दिख रहा असर, कहना कुछ चाहते हैं, बोलते कुछ और हैं'
रिपोर्ट में सामने आया है कि चोर ने महिला के प्रति जरा सी भी दया नहीं बख्शी थी. इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी गंगादेवी ने बताया कि उसको हादसे की सूचना उसकी बेटी ने दी और कहा कि नानी पास के नाले में गिरी हुई हैं और उनका एक पैर कटा हुआ है. पीड़ित की बेटी ने इसके बाद उन्होंने अपनी माता को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पैर कट जाने के बाद बुजुर्ग महिला का काफी खून बह गया है. अस्पताल में उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
Delhi Rain: बारिश तोड़ रही है रिकॉर्ड, IMD ने दो दिन के लिए जारी किया ये अलर्ट
ANI को जयपुर पुलिस बताया है कि पुलिस ने बुजुर्ग महिला के कटे हुए पैर के साथ वारदात में प्रयोग किए गए धारधार हथियार को बरामद किया है. आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और वो फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पायल लूटकर आरोपी भाग गया है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर ही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पायल लूटने के लिए काट डाले 100 साल की बुजुर्ग के पैर