आज दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा का मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता शपथ लेने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ-साथ भाजपा ने 6 मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं. खबरों के मुताबिक आज दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम रेखा गुप्ता के साथ भाजपा के 6 मंत्री भी शपथ लेंगे. इनता ही नहीं विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नाम भी पार्टी की तरफ से तय कर लिया गया है. पार्टी ने इन सभी 6 नामों की घोषणा कर दी हैं.
यह भी पढ़ेंः Delhi politics: रेखा गुप्ता के इस सोशल मीडिया पोस्ट के क्या मायने, राजतिलक की तैयारी शुरू हो गई?
अभी नाम नहीं किए उजागर
राजधानी के सभी विभाग साधने के लिए दिल्ली में इन 6 मंत्रियों को चुना गया है. पार्टी ने मंत्रिमंडल के गठन में पूर्वांचल, पंजाबी, ब्राह्मण और दलित चेहरों को भी ध्यान में रखा हैं. पार्टी की ओर से जिन 6 नामों का ऐलान किया गया हैं वह सभी रामलीला मैदान में सीएम रेखा गुप्ता के साथ शपथ लेंगे. मंत्री के रूप में प्रवेश साहिब सिंह, अशीष शूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिहं सीएम रेखा गुप्ता के साथ शपथ लेने जा रहे हैं. इन सभी नामों का ऐलान शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले किया गया है.
Delhi swearing-in ceremony | Parvesh Sahib Singh, Ashish Sood, Manjinder Singh Sirsa, Ravinder Indraj Singh, Kapil Mishra and Pankaj Kumar Singh to take oath as Ministers today. pic.twitter.com/1Gbvkq9xK7
— ANI (@ANI) February 20, 2025
केजरीवाल को दी थी शिकस्त
अरविंद केजरीवाल को पटखनी देकर विधानसभा पहुंचने की वजह से प्रवेश को सीएम के लिए मजबूत दावेदार बताया जा रहा था. अब वह रेखा गुप्ता कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे हैं. नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराकर उन्होंने जीत दर्ज की थी. दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना दिल्ली के सीएम के साथ-साथ इन सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

delhi cabinet ministers
दिल्ली की नई CM के साथ ये नेता लेने जा रहें मंत्री पद की शपथ, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल