डीएनए हिंदी: बीते 2-3 दिनों से राजधानी दिल्ली समेत देश की कई जगहों पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में भारत के उत्तर-पश्चिम और उत्तरपूर्वी हिस्से के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. राजधानी में भी आज सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई. मौसम विज्ञान विभाग कि मानें तो दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसका अलावा IMD ने अगले तीन-चार दिनों तक कई राज्यों में तेज गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

इन राज्यों में जमकर होगी बारिश!
India Meteorological Department ने जम्मू-कश्मीर में 22, 23 और 26 तारीख, हिमाचल प्रदेश में 22 से 25 तारीख और उत्तराखंड और पंजाब में 22 से 24 तारीख को तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि आज यानी 23 जुलाई से 25 जुलाई के बीच गुजरात में भारी बारिश होगी. आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है.

यह भी पढ़ें- दलित लड़की पर बनी इस हिंदी डॉक्युमेंट्री को मिला National Award, आर्टिकल 370 और 35ए से है कनेक्शन

मध्य भारत में भी बरसेंगे बादल!
विभाग की मानें तो शनिवार को पूर्वी राजस्थान में बादलों से पानी का बहाव तेज रहेगा. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इन जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने या बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी है. विभाग ने लोगों के बारिश के दौरान अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है. ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अगले कुछ दिन बदरा जमकर बरसेंगे. तमिलनाडु, केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

Delhi-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम?
बात अगर दिल्ली की करें तो यहां दिन की शुरुआत हल्की-हल्की छींटों के साथ हुई. यहां रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. एक्यूवेदर के मुताबिक, सुबह 7 और 10 बजे के आसपास बारिश हो सकती है फिर पूरा दिन साफ रहेगा.  शाम 5 बजे एक बार फिर बरसात का पूर्वानुमान है. रात 8 और 9 बजे भी बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- UP: हाथरस में दर्दनाक हादसा, हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 भक्तों की मौत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
 

Url Title
There will be heavy rain in these states for the next 2 days IMD alerted know weather condition in your city
Short Title
Weather: अगले 2 दिन इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने किया अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

Weather: अगले 2 दिन इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट, जानें अपने शहर में मौसम का हाल