दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को अंडरवियर में पेस्ट के रूप में सोना छिपाकर लाने पर गिरफ्तार किया गया है. IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपी जेद्दा से दिल्ली आया था. इस सोने की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
बचने के लिए पहनी दो अंडरवियर
आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम की इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी कर रहे आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के पास एक किलो से ज्यादा का सोना मिला है. शख्स ने सोने को केमिकल पेस्ट के रूप में अंडरवियर की स्ट्रिप में छुपा लिया था. चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़ा न जाए उसके लिए एक और अंडरवियर पहन ली थी. सोने का कुल वजन 1320 ग्राम है. कस्टम टीम ने कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट के सेक्शन 110 के तहत सोने को जब्त कर सेक्शन 104 के तहत आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम विभाग मामले में पता करने की कोशिश कर रहा है कि वह किसके कहने पर यह सोना लेकर आया था.
यह भी पढ़ें - Ghaziabad: नशे की तस्करी से लेकर मौत के खूनी खेल तक! युवक ने दोस्त को रेवले ट्रैक पर फेंक गर्लफ्रेंड का रेता गला
शक के बाद तलाशी
गुरुवार को जेद्दा से दिल्ली आए युवक को कस्टम अधिकारी ने ग्रीन चैनल पार करने के बाद रोका. जब उस पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई. कस्टम अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा विकसित खुफिया जानकारी के आधार पर ये जांच की गई. कस्टम अधिकारियों ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सोने की तस्करी की बात कबूली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सोना छुपाने के लिए शख्स ने पहने दो अंडरवियर फिर भी अधिकारियों को नहीं दे पाया चकमा, IGI Airport पर पकड़ा गया