उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चोरों को पकड़ने वाली पुलिस के साथ ही कांड हो गया. दरोगा और दीवान चाय की चुस्कियां लेते रहे और चोरों ने उनके साथ ही कारनामा कर दिया. दरअसल, डीसीपी कार्यालय दक्षिण कार्यालय के सामने होटल में दरोगा और दीवान चाय पी रहे थे और चोरों ने उनके ही मोबाइल की चोरी कर ली. 15 दिन की मशक्कत के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तब पीजीआई कोतवाली में दरोगा ने चोरी का मामला दर्ज कराया.
कैसे हुई ये चोरी?
मामला 11 अक्टूबर का है, जब दरोगा राम औतार गुप्ता दीवान रविंद्र कुमारके साथ चाय पीने के लिए होटल पर गए. चाय का ऑर्डर कर दिया और दोनों बातें करने लगे. बातों-बातों में दोनों ने फोन कुर्सी पर रख दिए और चाय की चुस्कियां लेने लगे. चाय जब खत्म हुई और फोन ढूंढ़ा तो नहीं मिला. दोनों परेशान. दोनों पुलिस वालों को पता ही नहीं चला कि उनकी बातों के बीच कब कोई चोर उनका फोन चुरा ले गया. दरोगा के चोरी हुए हैंडसेट में सीयूजी और प्राइवेट नंबर के सिम लगे थे, जबकि दीवान के मोबाइल में प्राइवेट सिम था. हैंडसेट चोरी होने की बात गुप्त रखा गया.
यह भी पढ़ें -Gandhi Jayanti पर फूट-फूटकर रोने के लिए मशहूर है ये सपा नेता, अब बना बिजली चोर? पढ़ें अजब खबर
पुलिस को ही करवाना पड़ा मुकदमा दर्ज
ऐसा लोगों को लगता है कि आम इंसान के यहां चोरी होती है तो समझ आता है, लेकिन चोरों के घर ही चोरी हो जाए तो बात गले से उतरती नहीं है. दरोगा और दीवान को जब ये समझ आ गया कि उनका फोन चोरी हो चुका है तब शनिवार को 15 दिन की मशक्कत के बाद दरोगा राम औतार ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दरोगा और दीवान चाय की चुस्की लेते रहे और चोरों ने 'कांड' कर दिया, पुलिस को भी करवाना पड़ा मुकदमा दर्ज