उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना लोहिया नगर इलाके के मोहल्ला जाकिर कॉलोनी में बीते शनिवार शाम बरसात के चलते तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस घटना में परिवार के करीब 15 लोगों के दबने की खबर सामने आई. हादसे के बाद ADG से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. रविवार सुबह तक खबर आई कि इस हादसे में अब तक 10 लोगों की जान चली गई है. 5 लोगों को बचा लिया गया है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
10 लोगों की गई जान-डीएम
मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि घटना मेरठ के जाकिर कॉलोनी इलाके में शनिवार शाम करीब 4:30 बजे हुई. परिवार और रिश्तेदारों ने बताया कि मकान के मलबे में 15 लोग फंसे थे. सभी 15 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से 10 की मौत हो गई है और 5 का इलाज चल रहा है. इलाके को सील कर दिया गया है और मलबा हटाया जा रहा है. जब तक मलबे में किसी इंसान के होने की संभावना नहीं मिल जाती, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा.'
#WATCH | Meerut building collapse | Meerut DM Deepak Meena says, "The incident occurred around 4:30 pm in the Zakir colony area of Meerut. As told by the family and relatives, 15 people were trapped in the debris of the house. All 15 have been rescued, 10 out of which have died… pic.twitter.com/Q4aoU7tEQq
— ANI (@ANI) September 15, 2024
50 साल पुराना था मकान
जाकिर कॉलोनी में जो मकान गिरा वो 300 गज और 50 साल पुराना था. मकान में सबसे नीचे वाले फ्लोर पर डेयरी चलती थी. मकान की नींव पुरानी होती रही पर और बारिश के पानी ने उसे और कमजोर कर दिया. कमजोर नींव के चलते मकान भरभराकर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि पूरे मकान में केवल एक पिलर था. शनिवार शाम जब इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस और दमकल सेवाओं के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और नागरिकों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
यह भी पढ़ें - Meerut में भरभराकर गिरी 3 मंजिला इमारत, 10 लोगों समेत कई जानवरों के दबे होने की आशंका
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत और बचाव की टीमों को मौके पर पहुंचीं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के लिए और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Meerut Building Collapse में बढ़ता जा रहा मरने वालों का आंकड़ा, अब तक 10 की गई जान