महाराष्ट्र ठाणे में पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की उम्र 30 साल बताई गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि शातिर महिला सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके देह व्यापार करती थी.
पुलिस ने देह व्यापार गैंग का किया भड़ाफोड़
27 नवंबर को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने देह व्यापार का गिरोह चलाने के आरोप में 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर की गई दो अन्य लड़कियों को मुक्त कराया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) के सदस्यों ने अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के निकट एक होटल के पास जाल बिछाकर आरोपी महिला को पकड़ लिया, जो गिरोह चलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी.
एएचटीसी अधिकारी ने बताया कि देह व्यापार के लिए मजबूर की गई 25 और 26 वर्ष की दो अन्य महिलाओं को आश्रय गृह भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Thane: सोशल मीडिया की मदद से चल रहा था सेक्स रैकेट, एक महिला गिरफ्तार, दो लड़कियों को कराया मुक्त