प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान से अब कोई बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और PoK पर होगी. टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकता है. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि  कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा.  न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का अभियान सिर्फ स्थगित हुआ है, खत्म नहीं. पाकिस्तान के रवैये पर डिपेंड करेगा कि उसका रवैया कैसा रहेगा. पाकिस्तान को खुद आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा. भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, आर्मी और नेवी लगातार अलर्ट पर हैं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है. एक नया पैमाना और न्यू नॉर्मल तय कर दिया है.

जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़े, हमने उनके Headquarter उजाड़ दिया
प्रधानमंत्री ने कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, भारतयी सेना ने उनके हेडक्वार्टर उजाड़ दिए. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया. हमारी कार्रवाई रुकी नहीं है. हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं.

एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाई
उन्होंने आगे कहा कि युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. इस बार 'ऑपरेशन सिंदूर' ने नया आयाम जोड़ा है. हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. न्यू एज वॉरफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की. इस ऑपरेशन के दौरान, हमारे 'मेड इन इंडिया' हथियारों की प्रामाणिकता सिद्ध हुई. आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के वॉरफेयर में 'मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट्स' का समय आ चुका है.

दुनिया ने देखा पाकिस्तान का घिनौना चेहरा
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि आतंकवाद पर उसका दोगला चेहरा सबके सामने आ गया.  ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह उसने बौखलाहट दिखाई और भारत पर हमला करने की कोशिश की उसका चेहरा दुनिया के सामने आ गया. दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच फिर देखा है. जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े.

यह भी पढ़ें-  'पाकिस्तान की गुहार पर हुआ सीजफायर', देश को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना सबसे बड़ी शक्ति है. निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Terror and talk dont go together pok and indus water treaty operation sindoor know important points pm modi addressed to the nation
Short Title
PM Modi Speech: Terror और Talk एक साथ नहीं..., पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Address Nation
Caption

PM Modi Address Nation

Date updated
Date published
Home Title

PM Modi Speech: 'Terror और Talk एक साथ नहीं चलेगा', पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो टूक, दिए ये 5 बड़े संदेश 
 

Word Count
499
Author Type
Author