डीएनए हिंदी: नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले आपने कई बार सुने होंगे. सेना में भर्ती के नाम पर भी ठगी का मामला भी आपने सुना ही होगा. अब मेरठ से टेरिटोरियल आर्मी में फर्जी नियुक्ति का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको चौंका देगा. मेरठ में एक युवक को टेरिटोरियल आर्मी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 4 महीने तक कैंट एरिया में नौकरी करवाई गई. इस दौरान उसे सैलरी भी दी गई लेकिन जब खुद पीड़ित को शक हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत की और फिर मामले का भंडाफोड़ हुआ.

टेरिटोरियल आर्मी के जवान ने की ठगी
मेरठ से मिली जानकारी के अनुसार, टेरिटोरियल आर्मी में तैनात एक जवान ने अपने साथी के साथ मिलकर दो भाइयों से नौकरी दिलाने के नाम पर ₹16,00,000 की ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला. इन दोनों ने पीड़ित भाइयों में से एक को चार महीने तक कैंट एरिया में रखकर फॉलोअर की नौकरी भी करवा दी और उसके खाते में सैलरी के नाम पर हर महीने 12 हजार रुपये भी डाले.

पढ़ें- चीन की मंदारिन भाषा के जानने वालों को अफसर बनाएगी इंडियन आर्मी, जानिए क्या है प्लान

पीड़ित को कैसे हुआ शक?
पीड़ित मनोज गाजियाबाद का रहने वाला है. कुछ समय पहले उसका संपर्क मुजफ्फरगनर के राहुल से हुआ. राहुल टेरिटोरियल आर्मी में सिपाही है. राहुल ने अपने दोस्त बिट्टू से मिलकर ठगी को अंजाम दिया. इन दोनों ने मनोज और उसके भाई को भरोसा दिलाया कि दोनों की सेना में नौकरी लगावा दी जाएगी. इसके एवज में उन्होंने दोनों भाइयों से 16 लाख रुपये लिए. राहुल ने मनोज से बिट्टू का परिचय सेना में कर्नल के तौर पर करवाया था.

पढ़ें- Manipur Landslide: जमीन में समा गया टेरिटोरियल आर्मी का कैंप, 45 जवान फंसे, 11 की मौत

मनोज द्वारा रुपये दिए जाने के बाद राहुल उसे अपने साथ टेरिटोरियल आर्मी के ऑफिस में अपने साथ फॉलोअर के रूप रख लिया. उसने मनोज को बाजार से खरीद कर सेना की भर्ती और आईडी कार्ड भी दे दिया. यहा मनोज खाना बनाने का काम करने लगा.

भारतीय सेना के डॉग स्क्वॉड से थर-थर कांपते हैं दुश्मन, देखें इनकी ट्रेनिंग का ये वीडियो

इस दौरान बिट्टू कर्नल की वर्दी में मनोज से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहता था. राहुल ने मनोज को भरोसा दिलाया कि वह कर्नल साहब के विदेश से आने पर उसका सेक्शन बदलवा देगा फिर उसे फॉलोअर की नौकरी नहीं करनी पड़ेगी. राहुल द्वारा लगातार यही बातें कहे जाने पर मनोज को उसपर शक हुआ. उसने इसकी शिकायत पुलिस में की. इसके बाद मेरठ पुलिस और आर्मी दोनों ही सतर्क हो गईं और ठगी करने वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Territorial Army fake racket busted in Meerut uttar pradesh news
Short Title
फर्जी तरीके से 4 महीने करवाई फौज की नौकरी, सैलरी भी दी, सेना भी रह गई दंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Territorial Army
Caption

राहुल टेरिटोरियल आर्मी में सिपाही है. राहुल ने अपने दोस्त बिट्टू से मिलकर ठगी को अंजाम दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर))

Date updated
Date published
Home Title

फर्जी तरीके से 4 महीने करवाई फौज की नौकरी, सैलरी भी दी, सेना भी रह गई दंग