छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर शुरक्षबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेंड़ हुई थी. ये मुठभेंड़ तब हुई जब सुरक्षार्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
भेज्जी पुलिस थाने के इलाके में हुई गोलीबारी
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि घटना भेज्जी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र की हैं. सुरक्षाकर्मियों की टीम जब भेज्जी थाना क्षेत्र के कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में थी, तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दूसरी तरफ केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 2026 तक नक्सलबाद पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अडानी घूसकांड पर व्हाइट हाउस का आया बयान, क्या भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ेगा इसका असर?
कई हथियार हुए बरामद
जब गोलीबारी शुरू हुई तो सुरक्षाबलों ने जवाब में बंदूके तान दी. बताया जा रहा कि अभी मुठभेड़ जारी है और कुल 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इसके अलावा इन नक्सलियों के पास से अभी तक इंसास राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सलियों को किया ढ़ेर