इस वक्त उत्तर भारत ही नहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू (Heat Wave) चल रही है. तेलंगाना के हनुमानकोंडा में एक शख्स गर्मी से परेशान होकर तालाब में लेट गया था. 4-5 घंटों तक जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया. स्थानीय लोगों को लगा कि शायद पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई है. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम पहुंची और शख्स को बाहर निकाला गया.
गर्मी से परेशान होकर कर रहा था आराम
पुलिस ने जैसे ही युवक को पानी से बाहर निकाला, तो उसने बताया कि वह गर्मी से परेशान होकर ठंडे पानी में लेटा हुआ था. यह सुनकर आसपास मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल है.
दुनिया विचित्र लोगों से भरी पड़ी है. ये भाई साहब गर्मी से निजात पाने के लिए पानी में लेट गए थे. पुलिस वाले ने तैरती लाश समझ ली.
— Priya singh (@priyarajputlive) June 11, 2024
बाहर खींचा तो शख्स जिंदा निकाला...अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/mnaYSjbPpq
यह भी पढ़ें: 12 साल बाद नोएडा के 6000 फ्लैट बायर्स के लिए खुशखबरी, यूनिटेक के 10 प्रोजेक्ट में शुरू होगा काम
तालाब से निकलकर पुलिस से ही मांगे 50 रुपये
युवक को जब पुलिस के जवान हाथ से खींचकर बाहर लाए तो वह उठ गया और बताया कि गर्मी से परेशान होकर वह तालाब में आराम फरमा रहा था. उसने बताया कि वह एक ग्रेनाइट खदान में रोज 12 घंटे से ज्यादा काम करता है. इससे वह परेशान था. पुलिस ने जब बाहर निकाला, तो उसने कहा कि उसके पास वापस जाने के पैसे नहीं हैं और उसे 50 रुपये बस पकड़ने के लिए चाहिए. एक पुलिसकर्मी ने इसके बाद उसे पैसे भी दिए थे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Speaker पद पर नीतीश-नायडू में कौन पड़ेगा ज्यादा भारी, क्या BJP निकाल पाएगी बीच की राह?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तालाब से 5 घंटे बाद निकली 'लाश', बाहर निकल बोला, 'गर्मी की वजह से कर रहा था आराम'