डीएनए हिंदी: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान भारत राष्ट्र समिति पार्टी (BRS) के सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ है.घटना के बाद घायल अवस्था में सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी को सिकंदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हमलावर को बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़कर जमकर पीटा है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि आखिर युवक ने सांसद पर हमला क्यों किया? बीआरएस के सांसद विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव की है. यहां पर बीआरएस पार्टी से सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार के दौरान गए हुए थे. इस दैरान आरोपी ने उनके पेट पर चाकू घोंप दिया है. प्रभाकर रेड्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर को रैली में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना पर पुलिस ने बताया कि  हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: नवंबर में बदल सकता है LPG की कीमत, जानिए चुनाव के बीच गैस सस्ती होगी या महंगी

युवक ने अचानक से BRS सांसद के पेट पर किया वार 

बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स भीड़ से निकलकर प्रभाकर रेड्डी के सामने आया. कुछ देर के लिए लगा कि युवक उनसे हाथ मिलाना चाहता है लेकिन उसने अचानक से अपनी जेब से चाकू निकाल ली. उनके पेट में घोंप दिया, जिसके बाद वहां पर भीड़ बेकाबू हो गई. सिद्दीपेट के कमिश्नर एन श्वेता ने बताया कि सांसद प्रभाकर रेड्डी पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. हमला उस वक्त हुआ, जब वह दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में कैंपेन के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान एक शख्स ने अचानक उनपर चाकू से वार कर दिया. हमले में वह सुरक्षित हैं. 

ये भी पढ़ें: Fact Check: अफगानिस्तान के राशिद खान को 10 करोड़ का इनाम देंगे रतन टाटा? जानिए क्या है सच्चाई

तेलंगाना में 30 नवंबर को होने हैं चुनाव 

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 30 नवंबर को होने हैं और  नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे. इस चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. अभी तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसी राव हैं, वहीं विधानसभा में बीआरएस की विपक्ष कांग्रेस है. इस राज्य में तीन प्रमुख पार्टियों के बीच मुकाबला बताया जा रहा है. यह मुकाबला बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव पार्टियों के लिए अहम इस मायने से भी है क्योंकि यह लोकसभा चुनाव 2024 की तस्वीर भी साफ करेगा कि दक्षिण के राज्य तेलंगाना में बीजेपी, कांग्रेस और बीआरएस कहां है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
telangana murder attempt on BRS MP kotha prabhakar reddy during election campaign
Short Title
चुनाव प्रचार पर निकले में BRS सांसद पर जानलेवा हमला, पेट में चाकू घोंपा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BRS MP Kotha Prabhakar Reddy News Hindi
Caption

BRS MP Kotha Prabhakar Reddy News Hindi

Date updated
Date published
Home Title

 चुनाव प्रचार पर निकले में BRS सांसद पर जानलेवा हमला, पेट में चाकू घोंपा
 

Word Count
487