डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर तेलंगाना से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए लोगों की भीड़ एक मुस्लिम शख्स की पिटाई कर रही है. ऐसे में शख्स की प्रेग्रेंट बहन और मां उसे बचाने की कोशिश कर रही है. वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो तेलंगाना के मेदक जिले का बताया जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह घटना 7 मई की है. नरसापुर इलाके के रहने इमरान अहमद एक होटल चलाते हैं. कुछ दिन पहले उनका किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. वो लोग कुछ दिन बाद अचानक इमरान अहमद के घर आ धमके. 

इसे भी पढ़ें- वाटर सप्लाई लाइन फटने से महिला की मौत, 5 घायल, वायरल हुआ 10 मंजिल जितनी ऊंची धार का दहलाने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो 
सोशल मीडिया पर इमरान की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों की भीड़ इमरान की बेरहमी से पिटाई कर रही है. भगवा गमछा पहने लोग 'जय श्री राम' के नारे भी लगा रहे हैं. वहीं,  इमरान की प्रेग्रेंट बहन अपने भाई को बचाने की कोशिश करने लगती है, लेकिन पिटाई करने वाले लोग रुकते नहीं हैं. भीड़ ने इमरान की पिटाई के साथ उसकी पैंट और कपड़ें भी फाड़ दिए. इमरान की मां भी अपने बेटे को बचाने के लिए विनती करती नजर आ रही हैं. 

कांग्रेस नेता ने उठाये सवाल 
इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने तेलंगाना सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना का ये वीडियो इस बात का सबूत है कि KCR की सरकार नफ़रत की राजनीति को रोकने में नाकाम है. तेलंगाना के नरसापुर के ख़्वाजा मोईनुद्दीन को धार्मिक नारे लगाकर पीटने की घटना शर्मनाक है. हैदराबाद के आसपास ऐसी घटना कई सवाल खड़ा करती है. वहीं, इस मामले पर हैदराबाद से सांसद और AIMIM पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मेदक एसपी से बात की है. 

इसे भी पढ़ें- King Cobra Video: बाथरूम में छिपा था खतरनाक किंग कोबरा, निकालने के लिए गया शख्स तो डसने के लिए फैलाया फन
 

घटना पर पुलिस ने दिया ऐसा जवाब 
इस घटना पर नरसापुर पुलिस ने कुछ मीडिया चैनलों से बात की. पुलिस ने कहा कि इस मामले में इमरान के परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है. अगर परिवार शिकायत दर्ज करवाता है तो जांच की जाएगी. इसके साथ इमरान की प्रेग्रेंट बहन को लेकर पुलिस ने कहा कि आयशा ने कुछ दिन बाद ही बच्चे को जन्म दिया था. जिसकी मृत्यु हो गई. हालाकिं यह नहीं बताया गया कि बच्चे की मौत का कारण क्या था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
telangana hindu beat muslim man infront of her pregnant sister with jai shri ram nara video viral social media
Short Title
'जय श्री राम' का लगाया नारा, बीच सड़क मुस्लिम शख्स और प्रेग्नेंट बहन को पीटा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Muslim Mob Beat
Caption

कांग्रेस नेता ने उठाये सवाल 
 

Date updated
Date published
Home Title

'जय श्री राम' का लगाया नारा, बीच सड़क मुस्लिम शख्स और उसकी प्रेग्नेंट बहन को पीटा, उतरवाई पैंट