Telangana Congress: तेलंगाना कांग्रेस के भीतर सबकुछ सही नहीं चल रहा है. पार्टी के अंदर गुटबाजी और बगावत अपने चरम पर है. खबर है कि प्रदेश के राजस्व मंत्री और कांग्रेस नेता पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी के विरुद्ध कई विधायक गोलबंद हो गए हैं. इसी क्रम में बागी विधायकों की ओर से एक गुप्त मीटिंग भी रखी गई, जिसमें करीब एक दर्जन बागी विधायक शरीक हुए. इसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
बगावत की वजह क्या है?
कांग्रेस के बागी विधायकों की ओर से इल्जाम लगाए गए हैं कि मंत्री श्रीनिवास रेड्डी अपनी मॉनोपोली चला रहे हैं. साथ ही पार्टी के बड़े और पुराने नेताओं की अनदेखी कर रहे हैं. गुप्त मीटिंग में शरीक हुए कांग्रेस के बागी नेताओं के मुताबिक राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के समय पार्टी जॉइन करने वाले नए नेताओं को ज्यादा तरजीह दी जा रही है. वहीं पुराने और संघर्षशील नेताओं को अलग-थलग रखा जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता इन्हीं बातों से खफा चल रहे हैं.
CM रेवंत रेड्डी ने बुलाई आपात मीटिंग
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए प्रेदेश के सीएम रेवंत रेड्डी ने अपात मीटिंग रखी है. ताकी बागी विधायकों की बात को सुना जाए, और उनकी समस्याओं का हल निकाला जाए. इससे पहले सीएम की ओर से श्रीनिवास रेड्डी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की गई है. साथ ही स्थित का जायजा लिया गया है. आगे सीएम की ओर से साफ लब्जों में कहा गया है कि सरकार में अनुशासन बहाल करने का दायित्व सबका है. जानकारों के मुताबिक 10 से ज्यादा बागी विधायकों के बागी तेवर को खत्म करने के लिए पार्टी कोई ठोस निर्णय जल्द ही ले सकती है.
यह भी पढ़ें- स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का नया योगदान, 2 करोड़ तक टर्म लोन...बजट में उद्यमियों के लिए क्या है खास?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rahul Gandhi and Revanth Reddy
Telangana: तेलंगाना कांग्रेस में बगावत की चिंगारी, एक दर्जन नाराज विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग, जानें क्या है पूरा मामला