डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को तेलंगाना कोर कमेटी के नेताओं के साथ मैराथन बैठक कर उम्मीदवारों की सूची पर और राज्य की चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई. शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस सूची पर अंतिम मुहर लग सकती है. इसके बाद पार्टी तेलंगाना उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गुरुवार शाम तेलंगाना भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक हुई. छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे से दिल्ली लौटते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रात में बैठक में शामिल होने के लिए नड्डा के आवास पर पहुंच गए. नड्डा के आवास पर लगभग 6 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में शाह और नड्डा के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, तेलंगाना के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर,राज्य प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग,केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष जी.किशन रेड्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव बी.संजय कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल समेत कई नेता शामिल हुए.

जेपी नड्डा के आवास पर बैठक से पहले तेलंगाना भाजपा के नेताओं ने चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के घर पर भी बैठक कर राज्य के सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार करने पर विचार मंथन किया. 

तेलंगाने के लिए बीजेपी क्या है प्लान?
तेलंगाना में बीआरएस को घेरने के लिए बीजेपी ने करप्शन और भाई-भातीजावाद के मुद्दे पर रणनीति बनाई है. पार्टी ने राज्य में 40 रैलियों का प्लान बनाया है. जिसमें तेलंगाना की सभी विधानसभा सीटों को कवर कर लिया जाएगा. इन रैलियों को पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथा सिंह, स्मृति ईरानी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आदि संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- MP में कांग्रेस ने आखिरी वक्त में 3 उम्मीदवारों के क्यों बदले नाम? समझें  

दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हार चुकी भाजपा को दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना से काफी उम्मीदें हैं, इसलिए पार्टी राज्य में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. आपको बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी सीटों पर एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान होना है.

राजस्थान पर भी मंथन जारी
वहीं, राजस्थान के उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर भी दिल्ली में भाजपा खेमे में बैठकों का दौर जारी है. राजस्थान को लेकर प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर गुरुवार को राजस्थान भाजपा नेताओं की कई घंटे तक बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Telangana Assembly Elections BJP candidates list ready amit shah jp nadda central election committee
Short Title
तेलंगाना फतह के लिए BJP का प्लान तैयार, CEC की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP Strategic Plan rajasthan
Caption

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

Date updated
Date published
Home Title

तेलंगाना फतह के लिए BJP का प्लान रेडी, CEC की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

Word Count
457