पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है कि तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले में लगभग 30 बंदरों के शव पाए गए हैं. इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 30 शव शुक्रवार को वेमुलावाड़ा पुलिस सीमा के तहत नामपल्ली गांव के बाहरी इलाके में पाए गए. इन सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल भेजा गया है.
सीसीटीवी फुटेज की जांच
अधिकारी का कहना है कि इन बंदरों की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि त्रासदी के तथ्यों का पता लगाने के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया है कि बंदरों की हत्या के चलते बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया किया है.
बंदरों की हत्या
बंदरों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि बंदरों की मौत का सटीक कारण और स्थान की जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन बंदरों की हत्या कर उनके शव को यहां पर फेंक दिया था. पुलिस ने इस घटना को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Israel Iran War: ईरान पर हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू की हुंकार, 'पलटवार की सोचना भी मत'
जानवरों को मारना दंडनीय अपराध
जिस जगह बंदर मृत पाए गए थे उस जगह का दौरा पशु कल्याण कार्यकर्ता अदुलपुरम गौतम ने किया है. उन्होंने वेमुलवाड़ा शहर पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) (9) (एल) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत जानवरों को मारना एक दंडनीय अपराध है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

monkeys death mystery
कौन है बंदरों का हत्यारा? तमिलनाडु में मिले 30 बंदरों के शव, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस