डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र का पालघर जिला पीने के पानी की कमी के लिए जाना जाता है. गर्मी के दिनों में तो कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां लोग कई किलोमीटर दूर चलकर पानी लाने जाते हैं. ऐसा ही एक परिवार था जिसमें मां को धूप में चलकर पानी लाने जाना पड़ता था. 14 साल के बेटे से अपनी मां का यह दुख देखा नहीं गया. इस लड़के ने अपने ही घर के बाहर की पथरीली जमीन पर कुआं खोद डाला. शुरुआत में लोगों को लगा कि लड़का पागल हो गया है लेकिन मेहनत रंग लाई और कुएं में पानी भी निकल आया.

पालघर के केलवे इलाके में धावनगे पाड़ा नाम का छोटा सा गांव है. इस गांव में दर्शना और विनायक सालकर रहते हैं और दोनों मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं. इन्हीं के बेटे प्रणव सालकर ने यह कारनामा करके दिखाया है. प्रणव को अपनी मां दर्शना की तकलीफ देखी नहीं जाती थी क्योंकि घर में पीने के लिए पानी की जरूरत वह पैदल चलकर पूरी करती थी. धूप में कई किलोमीटर चलकर जाने के बाद ही दर्शना को पानी मिलता था.

यह भी पढ़ें- 'ट्रक यात्रा' पर निकले राहुल गांधी ने जाना ड्राइवरों का हाल, रात के अंधेरे में किया चंडीगढ़ तक का सफर

घर में फैल गई हैं खुशियां
इस बारे में दर्शना कहती हैं, 'जहां तक पानी की समस्या की बात है, अब राहत मिल गई है.' प्रणव के पिता विनायक कहते हैं, 'मैंने सिर्फ प्रणव की मदद पत्थर हटाने में की. बाकी का सबकुछ उसने ही किया, मैंने कुछ नहीं किया. अब अपना कुआं देखकर काफी अच्छा महसूस होता है.'

यह भी पढ़ें- नागपुर-पुणे हाइवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 7 की मौत, 13 घायल

अब प्रणव के कुएं को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. अब पंचायत समिति की ओर से प्रणव के घर में पानी की टोंटी भी लगवा दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
teenager son dug a well for his mother who used to bring water from far away
Short Title
धूप में पैदल चलकर पानी लाने जाती थी मां, 14 साल के बेटे ने पथरीली जमीन पर खोद दि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pranav
Caption

Pranav

Date updated
Date published
Home Title

धूप में पैदल चलकर पानी लाने जाती थी मां, 14 साल के बेटे ने पथरीली जमीन पर खोद दिया कुआं