डीएनए हिंदी: केरल की एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता को लिवर डोनेट कर अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. लड़की की उम्र महज 17 साल है. वह सबसे कम उम्र की ऑर्गन डोनरल बन गई है. भारतीय कानूनों के मुताबिक 18 साल के कम उम्र के लोग अंगदान नहीं कर सकते हैं. इस बहादुर बेटी का नाम देवनंदा के लिए आसान नहीं थी. 

देवनंदा 12वीं क्लास में पढ़ती हैं. उन्हें कानूनों के खिलाफ केरल हाई कोर्ट का रुख करना पड़ा. उन्होंने अंगदान कानूनों में छूट की मांग की. उन्होंने कहा कि यह कानून उनकी पिता की जान बचाने में आड़े आ रहा है. ऐसे में कानून बदल दिया जाए. 

ये भी पढ़ें- निक्की से 2020 में ही शादी कर चुका था साहिल, क्या दूसरी शादी बनी हत्या की वजह? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

कोर्ट की मंजूरी के बाद किया अंगदान

कोर्ट के फैसले के बाद देवनंदा ने 9 फरवरी को सफलतापूर्व अपना अंगदान किया. उन्होंने अब अपने पिता की जिंदगी बचा ली है. उनके पिता लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. देवनंदा के पिता प्रतीश त्रिशूर में एक कैफे चलाते हैं. उन्हें अब अपनी बेटी पर बहुत गर्व है.

ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder: आरोपी साहिल ने कबूला, 9 फरवरी को 'डेट' के बाद की थी हत्या

घरवालों की किडनी नहीं हुआ था मैच

घर में किसी भी दूसरे शख्स की किडनी मैच नहीं हुई थी. उन्हें लिवर कैंसर था. डॉक्टरों ने तत्काल लिवर डोनेट करने की सलाह दी. किसी का लिवर मैच नहीं हुआ. नाबालिग लड़की का हुआ तो कानून आड़े आ गया. अब डॉक्टरों ने डोनेशन के बाद अस्पताल की पूरी फीस माफ कर दी है. देवनंदा की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Teen Gives Part Of Liver To Father Becomes Youngest Organ Donor India kerala High Court
Short Title
बेटी ने पिता को दिया लिवर, अंगदान के लिए हाई कोर्ट से लगानी पड़ी गुहार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बेटी ने किया पिता के लिए अंगदान.
Caption

बेटी ने किया पिता के लिए अंगदान.

Date updated
Date published
Home Title

बेटी ने पिता को दिया लिवर, अंगदान के लिए हाई कोर्ट से लगानी पड़ी गुहार, जानें क्यों करना पड़ा ऐसा