डीएनए हिंदी: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इन दिनों मध्य प्रदेश में है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना एक शिक्षक को भारी पड़ गया. सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश कन्नोजे (Rajesh Kanoje) को इस यात्रा में शामिल होने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश ने बेहद ज़रूरी काम बताकर छुट्टी ली थी. बाद में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आईं जिनमें देखा गया कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं. इसी के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
यह मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सरकारी स्कूल का है. एमपी के जनजातीय मामले के विभाग के तहत जिले के कंसाया में संचालित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजेश कन्नोजे को भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के एक दिन बाद 25 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया. सोशल मीडिया पर उनका निलंबन आदेश सामने आने के बाद पता चला है कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड: आफताब ने नार्को टेस्ट में दिए रटे-रटाए जवाब! क्या पहले से करता था प्रैक्टिस?
ज़रूरी काम बताकर ली थी छुट्टी
जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एनएस रघुवंशी ने कहा, 'राजेश कन्नोजे को सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन और एक राजनीतिक रैली में भाग लेने के लिए निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बेहद ज़रूरी काम का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी लेकिन उन्होंने एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं.'
यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने रेल की पटरी पर फेंक दिया सब्जी वाले का तराजू, कट गए दोनों पैर
सस्पेंशन के लिए जारी आदेश के मुताबिक, राजेश कन्नोजे ने 24 नवंबर को एक राजनीतिक पार्टी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया. इस बीच, राज्य कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा, 'शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में भाग लेने की अनुमति दी है लेकिन एक आदिवासी राजेश कन्नोजे को एक गैर-राजनीतिक रैली के दौरान राहुल गांधी को 'तीर-कमान' देने के लिए निलंबित कर दिया है. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से 23 नवंबर को पहुंची भारत जोड़ो यात्रा रविवार को राजस्थान में प्रवेश करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ था टीचर, मध्य प्रदेश सरकार ने कर दिया सस्पेंड