TCS Manager Manav Sharma: आगरा में आईटी कंपनी टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. मानव ने वीडियो बनाकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप  लगाए थे. मानव की आत्महत्या का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और मानव की पत्नी निकिता से कई तरह के सवाल पूछे जाने लगे. हालांकि. अब निकिता फरार बताई जा रही है. 

बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही निकिता गायब है. वह अपने पिता के साथ बाइक पर कहीं चली गई और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, मानव की आत्महत्या का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ उसके बाद से निकिता गायब हो गई. अब पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. 

बेटी को बचाना चाहते हैं पिता
जानकारी के मुताबिक, निकिता के पिता अपनी बेटी को जेल जाने से बचाना चाहते हैं. इसलिए उसे कहीं लेकर चे गए हैं. शहर छोड़ने से पहले निकिता के पिता आगरा न्यायालय गए थे. कोर्ट में निकिता के पिता किसी वकील से मिले थे.आगरा पुलिस निकिता का गैर-जमानती वारंट भी ला सकती है. पुलिस लगातार निकिता की तलाश में जुटी है. 


यह भी पढ़ें - Agra News: 'भाभी का पास्ट नहीं बल्कि', TCS मैनजर मनव शर्मा की बहन ने किया सनसनीखेज खुलासा


 

क्या है मानव शर्मा आत्महत्या कांड?
बता दें, मानव शर्मा आईटी कंपनी टीसीएस में मैनेजर थे. उन्होंने 24 फरवरी की सुबह आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले मानव शर्मा ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर सवाल उठाए थे. परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए प्रेरित करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने निकिता और उसके परिजनों को नामजद किया था. मानव थाना सदर डिफेंस कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा के इकलौते बेटे थे. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
TCS manager Manav Sharma wife Nikita absconding mobile is switched off Agra police engaged in investigation
Short Title
TCS मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी निकिता फरार, मोबाइल भी ऑफ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मानव शर्मा
Date updated
Date published
Home Title

TCS मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी निकिता फरार, मोबाइल भी ऑफ, जांच में जुटी आगरा पुलिस 

Word Count
338
Author Type
Author