TCS manager suicide: आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे अतुल सुभाष केस के साथ जोड़कर देख रहे हैं. सुसाइड करने से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मानव ने बताया था कि वे अपनी पत्नी के पास्ट से परेशान हैं. उनके अफेयर्स हैं. वहीं, मानव की पत्नी निकिता ने एक अन्य वीडियो जारी कर बताया है कि मैंने उन्हें तीन बार पहले भी बचाया था, फांसी का फंदा काटा था. बता दें, मानव आईटी कंपनी TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर कार्यरत थे. उन्होंने 24 फरवरी को फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है. 

मानव ने वीडियो जारी कर बताया दुख
मानव ने वीडियो बनाकर बताया कि वह अपनी पत्नी के अफेयर से परेशान था. मानव ने 6.57 मिनट का वीडियो बनाया था. सदर बाजार क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने सोमवार सुबह अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें रोते हुए बताया कि द लॉड नीड टू प्रोटेक्ट मैन. नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको. मैं अपना बता देता हूं, सबका सेम है. इसके बाद मानव अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाता है. फिर कहता है कि मुझे जाने में दिक्कत नहीं है. मैं पहले भी आत्महत्या के लिए ट्राई कर चुका हूं. मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं. इसके बाद युवक की आंखें भर आती हैं. वह आगे कहता है... पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो. मैं कल्पना कर रहा हूं कैसे मरते हैं. मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की, इसके बाद वह कटी हुई कलाई दिखाता है. वीडियो के अंत में भावुक होकर युवक कहता है कि चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर... तुम्हारा लॉ आर्डर. जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना. इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है.


यह भी पढ़ें - Delhi Crime News: बेगलुरु के बाद दिल्ली में भी अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर युवक ने दी जान


 

पत्नी की आई सफाई
मानव की पत्नी निकिता ने वीडियो जारी कर बताया कि मेरे पति ने सुसाइड किया है. जिस दिन उन्होंने किया उसी दिन मानव मुझे मेरे घर छोड़कर गए थे. मैंने वीडियो देखा है उनका. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मेरे कारण सुसाइड कर रहे हैं. जो मानव ने कहा वो उनके पोस्ट में रहा था लेकिन शादी के बाद से कुछ नहीं है. मानव ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ससुर और ननद को दी थी. मैंने उन्हें तीन बार बचाया, फांसी का फंदा काटा. बचाकर उन्हें आगरा लेकर आई. मुझे खुशी-खुशी घर छोड़कर गए और उसी रात सुसाइड कर ली. 

 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
TCS manager Manav Sharma committed suicide after being troubled by his wife past his wife clarified saying I had saved him many times
Short Title
TCS मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी के पास्ट से परेशान होकर किया सुसाइड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मानव
Date updated
Date published
Home Title

TCS मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी के पास्ट से परेशान होकर किया सुसाइड, वाइफ ने दी सफाई कहा- 'कई बार बचा चुकी थी'

Word Count
591
Author Type
Author