डीएनए हिंदी: हाथियों को लेकर तमिलनाडु और असम की सरकारें (Assam Government) आमने-सामने आ गई हैं. तमिलनाडु सरकार ने तो मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) से कह दिया है कि वह हाथी जॉयमाला (Joymala Elephant) को असम को वापस नहीं करेगी. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि हाथी उनके हैं और उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्होंने बताया है कि इस मामले पर शुक्रवार को गुवाहाटी हाई कोर्ट (Guwahati High Court) में सुनवाई होगी. दूसरी तरफ, इसी मामले पर मद्रास हाई कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. हिमंत बिस्व सरमा ने उम्मीद जताई है कि फैसला उनके पक्ष में आएगा.

एक हाथी जॉयमाला कई सालों से तमिलनाडु में है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि जॉयमाला हाथी को बुरी तरह पीटा जा रहा है और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है. बाद में केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि यह हाथी पूरी तरह ठीक है और मारपीट का यह वीडियो काफी पुराना है. केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार के उस दावे का समर्थन किया कि हाथी की अच्छी देखभाल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधान परिषद में भी Anti conversion Bill मंजूर, जानिए क्या है ये कानून

असम के अधिकारियों को तमिलनाडु ने रोका
इसी मामले को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में तमिलनाडु सरकार ने कहा कि वह हाथी नहीं लौटाएगी. इसके बाद असम सरकार ने गुवाहाटी हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है जिस पर सुनवाई होनी है. इससे पहले हाथियों का हालचाल जानने के लिए असम से चार एक्सपर्ट की एक टीम वंडालूर पार्क भी पहुंची. हालांकि, तमिलनाडु सरकार ने इन लोगों को हाथियों से नहीं मिलने दिया.

अब असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है, 'हाथी हमारे हैं. हमारा केस कल गुवाहाटी हाई कोर्ट में सुना जाएगा. अगर अच्छा फैसला आता है तो अच्छी बात है क्योंकि हाथी तो हमारे ही हैं. अगर मद्रास हाई कोर्ट भी अच्छा फैसला देता है तो यह भी ठीक है. अब क्योंकि यह मामला विवादित हो गया है इसलिए हम अब न्यायालय पर ही निर्भर हैं.'

यह भी पढ़ें- CJI यू यू ललित लाए थे केसों की लिस्टिंग का नया सिस्टम, सुप्रीम कोर्ट के जजों को ही होने लगी दिक्कत

दरअसल, तमिलनाडु का कहना है कि यह हाथी तो कई सालों से उनके पास है, ऐसे में इसे वापस करने का सवाल ही नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हाथी साल 2011 में दोनों सरकारों की सहमति से ही तमिलनाडु लाया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
tamilnadu vs assam government over joymala elephant case in high court
Short Title
एक हाथी के लिए भिड़ गई तमिलनाडु और असम सरकार, जानिए हाई कोर्ट तक क्यों पहुंच गया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जॉयमाला हाथी को लेकर हुआ विवाद
Caption

जॉयमाला हाथी को लेकर हुआ विवाद

Date updated
Date published
Home Title

एक हाथी के लिए भिड़ गई तमिलनाडु और असम सरकार, जानिए हाई कोर्ट तक क्यों पहुंच गया मामला