डीएनए हिंदी: तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Assembly Ruckus) में आज एक नया बवाल देखने को मिला. यहां राज्यपाल आरएन रवि (RN Ravi) के भाषण की कुछ बातें पंसद न आने पर सीएम एम के स्टालिन (MK Stalin) खफा थे. इसके चलते उन्होंने भाषण के कुछ अंश रिकॉर्ड से हटाकर नई चीजें जोड़ने का प्रस्ताव दिया था. इसको लेकर विधानसभा में DMK ने एक प्रस्ताव भी पास किया जो कि राज्यपाल आरएन रवि को रास नहीं आया और वे सदन का वॉकआउट करके चले गए.
राज्यपाल आरएन रवि के अभिभाषण के दौरान ही राज्य सरकार में भागीदार कांग्रेस और दूसरी सहयोगी पार्टियों ने सदन से वॉकआउट किया था. अब भाषण के इसी विवाद को लेकर राज्यपाल और सीएम आमने सामने आ गए हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विधानसभा स्पीकर से राज्यपाल के भाषण के केवल उस अंश को रिकॉर्ड पर लेने को कहा, जिसे राज्य सरकार ने तैयार किया है। वहीं राज्यपाल की तरफ से जोड़े गए अंश को रिकॉर्ड से हटाने की मांग की गई.
#WATCH | Chennai: Governor RN Ravi walks out of Tamil Nadu assembly after CM MK Stalin alleged Governor R N Ravi skipped certain parts of the speech & "has completely gone against the decorum of the assembly."
— ANI (@ANI) January 9, 2023
(Video Source: Tamil Nadu Assembly) pic.twitter.com/KGPmvRMQCu
Pongal Gift Scheme: 1000 रुपये कैश, चावल, गन्ना और चीनी बांट रही तमिलनाडु सरकार, जानिए क्यों
भाषण के खिलाफ पारित हुआ प्रस्ताव
स्टालिन की इस मांग पर सदन में एक एक खास प्रस्ताव भी पारित किया गया. बता दें कि राज्यपाल ने राज्य सरकार की तरफ से भाषण में जोड़े गए अंश नहीं पढ़े थे. इसमें धर्म निरपेक्षता और पेरियार, भीमराव अंबेडकर, के कामराज, सीएन अन्नादुरई और करुणानिधि जैसे नेताओं का जिक्र था. सीएम स्टालिन इन्हें भाषण में जुड़वाना चाहते थे.
चंदा कोचर और पति दीपक को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा 'कानून के मुताबिक नहीं हुई गिरफ्तारी'
राज्यपाल पर DMK ने लगाए आरोप
इसको लेकर बाद मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रस्ताव पेश किया, जिसमें कहा गया कि राज्यपाल ने संविधान के खिलाफ काम किया है. सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने विधानसभा में राज्यपाल के खिलाफ 'तमिलनाडु छोड़ो' जैसे नारे भी लगाए. बता दें कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी डीएमके लगातार राज्यपाल आरएन रवि पर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा का एजेंडा थोपने का आरोप लगा रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
विधायक नहीं गवर्नर ने ही कर दिया विधानसभा से वॉकआउट, CM स्टालिन की किस बात से चिढ़े RN Ravi