डीएनए हिंदी: दक्षिण राज्य तमिलनाडु इन दिनों बारिश से बेहाल है. बेमौसम की बरसात ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. हालत यह है कि गलियां और सड़कें घुटनों तक पानी में हैं. भारी बरसात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. राज्यों के कई जिलों में एनडीआरएफ की पांच टीमों को तैनात किया गया है. राजधानी चेन्नई में कंपनियों ने लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है. राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने, तूफान आने और जोरदार बारिश होने की आशंका है. आईएमडी की अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं. बेमौसम बरसात अपने साथ भारी पैमाने पर तबाही भी लेकर आया है.
तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, रानीपेट और कांचीपुरम जिलों के स्कूलों और तिरुवल्लूर के स्कूलों और कॉलेजों में दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी है. राजधानी चेन्नई में बारिश की वजह से कई फ्लाइट्स डाइवर्ट करनी पड़ी हैं जबकि कुछ को रीशेड्यूल किया गया है. ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में लोगों से ड्राइविंग से बचने के लिए कहा गया है. गुरुवार की सुबह से ही राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें: इस शेफ के निशाने पर थीं लड़कियां, रात होते ही शुरू कर देता था घिनौना काम
2 और 3 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 2 और 3 दिसंबर के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर एक दबाव क्षेत्र बना हुआ है. आईएमडी की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया ये दवाब 2 दिसंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. इसकी वजह से भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में 5 एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है.
दक्षिण के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दक्षिण के कई राज्यों में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आईएमडी ने 4 दिसंबर तक अगले पांच दिनों में आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी और कराईकल जैसे अन्य दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी बारिश और तूफान की भविष्यवाणी है. जिसके साथ ही इन जगहों पर बारिश को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. लोगों को भी मौसम को देखते हुए अलर्ट रहने की ताकीद की गई है.
यह भी पढ़ें: भारत ने गोलान हाइट्स पर इजरायल के विरोध में किया वोट, समझें इनसाइड स्टोरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेमौसम बरसात से तमिलनाडु में जल प्रलय, स्कूल-कॉलेज बंद, तैनात की गई NDRF की टीम