तमिलनाडु के तंजावर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक के परिजन स्कूल टीचर के पास रिश्ता लेकर गए थे, लेकिन लेडी टीचर ने शादी के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. युवक इस रिजेक्शन को बरदाश्त नहीं पाया और एक दिन वह सरकारी स्कूल पहुंचा और टीचर्स ब्लॉक के सामने महिला शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक लेडी टीचर की पहचान रमानी के तौर पर की गई है. पुलिस ने मौके की सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों चिन्नामनाई के रहने वाले थे. लेडी टीचर की हत्या के बाद परिजनों में दुख का माहौल है.
ये भी पढ़ें-Viral: Ola स्कूटर को शख्स ने हथौड़े से तोड़ा, बिल देख हुआ गुस्से से लाल, देखें Video
अक्सर ऐसे मामले आते हैं जहां लड़ा-लड़की शादी के लिए रिश्ते से इनकार कर देते हैं. लेकिन यहां शादी के रिजेक्शन से गुस्साए युवक ने महिला की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी मदन के परिजनों ने कुछ दिनों पहले रमानी के परिवारवालों से मुलाकात की थी. उन्होंने मदन की रमानी के साथ शादी कराने की इच्छा जताई. वह मल्लीपट्टिनम स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा और लेडी टीचर रमानी पर चाकू से वार कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Tamil Nadu News: प्यार या पागलपन! लेडी टीचर ने ठुकराया शादी का प्रपोजल, युवक ने चाकू से काटा गला