डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के नामक्कल ​जिले में स्थित एक घर में रखे पटाखों में शनिवार तड़के आग लगने से बड़ा धमाका हो गया. हादसे में मकान मालिक उसकी मां और पत्नी समेत 3 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं कई लोग आग में झुलस गए. घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के नामक्कल जिले में स्थित माहनूर इलाके में शनिवार तड़के एक घर में अचानक बड़ा धमाका हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मकान मालिक थिल्लई, उसकी मां सेल्वी और पत्नी प्रिया समेत एक अन्य पड़ोसी महिला की भी मौत हो गई. आसपास के भी करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. अचानक हुए इस धमाके से लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

घर में कर रखा था पटाखों का स्टॉक

यहां 37 वर्षीय थिल्लई कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे. वह पटाखों के लाइसेंसी विक्रेता थे. थिल्लई ने घर में भी पटाखों का भारी स्टॉक रखा हुआ था. इसी में रखे किसी पटाखों में शनिवार तड़के आग लगने से धमाका हो गया. इसमें थल्लाई की 4 साल की बच्ची भी बुरी तरह से झुलस गई है. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
tamil nadu explosion in cracker  owner and 3 women died many people injured
Short Title
घर में रखे पटाखों में लगी आग, मकान मालिक की मां और पत्नी समेत 4 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
fire in tamilnadu
Date updated
Date published
Home Title

घर में रखे पटाखों में लगी आग, मकान मालिक की मां और पत्नी समेत 4 की मौत