तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर जिले की एक पटाखा फैक्ट्री (Factory Blast) में भीषण ब्लास्ट हो गया. इस हादस में अब तक 6 मजदूरों की जान चली गई है और एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में कर्मचारियों की बड़ी संख्या मौजूद थी और रोजमर्रा का काम चल रहा था. हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की की गाड़ियां घटना वाली जगह पर मौजूद हैं. फैक्ट्री में 35 कमरे हैं जिसमें 80 से ज्यादा मजदूर काम करते हैं. पुलिस की एक टीम भी हादसे वाली जगह पर जांच के लिए पहुंच गई है.
हादसे के कारणों का लगाया जा रहा पता
पटाखा बनाने वाली यह फैक्ट्री तमिलनाडु के अप्पानायाकनपट्टी पंचायत के बोम्मयपुरम गांव में है. फैक्ट्री के मालिक का नाम बालाजी बताया जा रहा है. पुलिस की टीम हादसे के कारणों का पता लगा रही है. विरुधुनगर में कई फैक्ट्रियां हैं और इस इलाके में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. इससे पहले फरवरी 2024 को एक पटाखा विरुधुनगर की एक अन्य पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 6 शवों की पहचान की गई है. घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: 12 साल बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री का ढाका दौरा, दोनों पड़ोसी देश देंगे भारत को टेंशन?
बताया जा रहा है कि विस्फोट केमिकल मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ था. कुछ ही मिनट में चारों ओर चीख-पुकार मच गई और आग की भयानक लपटें नजर आने लगीं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी हादसे वाली जगह पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: Jewar Airport के लिए बंटेगा 10,000 करोड़ का मुआवजा, जानें कितने किसानों को मिलेगा पैसा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Tamil Nadu Factory Blast: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, अब तक 6 मजदूरों की मौत