डीएनए हिदी: आगरा में नगर निगम ने ताज महल (Taj Mahal) को एक करोड़ से अधिक रुपये का नोटिस भेजा है. नोटिस में होम टैक्स, वॉटर और सीवर टैक्स का जिक्र किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, अकेले होम टैक्स के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये का नोटिस पुरातत्व विभाग (ASI) के अधिकारियों को भेजा गया है.
नोटिस में 15 दिन के अंदर यह गृहकर जमा करने को कहा गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, आगरा (AASI) के अधिकारियों ने कहा है कि होम टैक्स एक नोटिस एत्माद्दौला स्मारक को भी भेजा गया है. संरक्षित स्मारक एत्माद्दौला को यह नोटिस एत्माद्दौल फोरकोर्ट के नाम से भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर टैक्स नहीं दिया गया तो कुर्की होगी. लोग इस नोटिस पर सवाल उठा रहे हैं.
राष्ट्रीय स्मारकों को नोटिस, हैरान पुरातत्व विभाग
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में अधीक्षक डॉक्टर राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल और एत्माद्दौला के संबंध में भेजे गए नोटिस का जवाब देकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी. उन्होंने कहा कि ताजमहल और एत्माद्दौला राष्ट्रीय स्मारक हैं और यह केंद्र और राज्य सरकार की संपत्ति हैं.
FIFA World Cup 2022: जीत के जश्न में आर्थिक बदहाली भूले अर्जेंटीना के फैन, बुरे दौर से गुजर रहा मेसी का देश
क्या गलती से भेजा गया है नोटिस?
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षक ने कहा है कि नगर निगम ने जिस एजेंसी को टैक्स कैल्कुलेशन के लिए लगाया है, उसकी त्रुटियों की वजह से ऐसा हुआ होगा. पुरातत्व विभाग नगर निगम को जवाब भेजकर स्थिति स्पष्ट कर देगा.
Ranji Trophy 2022-23: Suryakumar yadav ने फिर छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के, टेस्ट में खेली T20 वाली पारी
जब इस बारे में सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह ने से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी को होम टैक्स कैल्कुलेशन की जिम्मेदारी दी गई है. गूगल मैपिंग के चलते कुछ जगह गड़बड़ी पता चली है. इसकी जांच कराई जा रही है.' (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ताज महल से 1 करोड़ रुपये वसूलने की तैयारी, नहीं तो होगी कुर्की, ASI को क्यों मिला है प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस, समझिए