पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति से हुई. इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई. साथ ही कई बड़े ऐलान भी किए गए. इसी क्रम में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को लेकर भी रास्ता साफ हो गया, और अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी दे दी गई. इस बड़े अपडेट को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर से शुक्रवार को बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि 'प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर राणा को जेल की कैद में रखने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.' साथ ही उन्होंने बताया कि 'राणा को उसी जेल में रखा जाएगा, जिसमें कसाब को रखा गया था.' 

सीएम फडनवीस ने किया पीएम मोदी का शुक्रिया 
दरअसल सीएम फडनवीस ने ये सारी बातें दिल्ली में मौजूद नॉर्थ ब्लॉक में कही. वहां वो अमित शाह के साथ समीक्षा मीटिंग में शामिल होने गए थे. इस दौरान उन्होंने राणा के प्रत्यर्पण को लेकर पीएम मोदी का शुक्रिया भी किया. सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया था कि राणा को लेकर राज्य सरकार की क्या तैयारी है. इसके जवाब में उन्होंन कहा कि 'हमारी ओर से कसाब को रखा गया, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, राणा को भी अवश्य ही रखा जाएगा.' उन्होंने तहव्वुर राणा को लेकर प्रदेश के जेलों की सुरक्षा पर अपना यकीन जताया. 

'पाकिस्तान बेनकाब'
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे कहा कि 'तफ्तीश की रिपोर्ट में मुंबई हमले में पाकिस्तान बेनकाब हो चुका है. उसका रोल साबित हो चुका है. मैं राणा के प्रत्यर्पण को लेकर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हमारी चाहत थी कि हमारे विरूद्ध षडयंत्र करने वाले को हमें सौंपा जाए. पहले तो यूएस की सरकार राणा को भारत के हाथों सौंपने को लकर तैयार नहीं थी. परंतु पीएम मोदी की कोशिशों के कारण ऐसा संभव हो पाया, और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मंजूरी दे दी गई.' उन्होंने आगे बताया कि इस प्रत्यर्पण की मंजूरी मिलना भारत के लिए बेहद अहम है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
tahawwur rana will remain in the same mumbai jail after extradition where kasab was imprisoned cm devendra fadnavis indicated
Short Title
'अमेरिका पहले नहीं था तैयार’, आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर क्या सब ब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तहव्वुर राणा
Date updated
Date published
Home Title

'अमेरिका पहले नहीं था तैयार’, आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर क्या सब बोले CM फडणवीस?

Word Count
376
Author Type
Author