Swiggy Instamart Year Ender 2024: भारत में मिनटों में डिलीवरी करने का चलन तेजी से बढ़ा है. साथ ही लोगों को आटा, दाल से लेकर पेंसिल, शार्पनर जैसी चीजें भी ऑनलाइन आसानी से मिल जाती हैं. साल 2024 खत्म होने वाला है. ऐसे में स्विगी इंस्टामार्ट ने 2024 की अपनी रिपोर्ट पेश की है, जिसमें यह बताया है कि साल 2024 में भारत में लोगों ने सबसे ज्यादा क्या खरीदा और लोगों की खरीददारी का मिजाज अब कैसे बदल रहा है. 

कंडोम का सबसे अधिक ऑर्डर
साल 2024 में सबसे अधिक ऑर्डर कंडोम के लिए गए. स्विगी की रिपोर्ट के मुताबिक, हर 140 में से एक सेक्सुशअल वेलनेस प्रोडक्ट्स शामिल थे. बेंगलुरू में सबसे ज्यादा कंडोम के ऑर्डर किए गए. साथ ही देर रात 10 से 11 बजे के बीच ग्राहकों ने जरूरत के सामान के ऑर्डर ज्यादा किए. देर रात लोगों ने कुरकुरे, फ्लेवर्ड कंडोम, मसाला चिप्स जैसे उत्पादों को अधिक ऑर्डर किया. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु में चोरी-चुपके खरीदारी  ज्यादा की गई. 

इन शहरों ने किया सबसे अधिक खर्च
स्विगी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और देहरादून ने साल 2024 में 20 लाख से अधिक का खर्च किया है और इस खर्च के साथ ये शहर सबसे अधिक खर्च करने वाले शहर बन गए हैं. इन शहरों में आटा, दूध, तेल जैसे किचन के जरूरत के सामानों को ऑर्डर किया गया. देश भर में दही, डोसा, सॉफ्ट ड्रिंक्स व दूध जैसे आइटम्स ज्यादा ऑर्डर किए गए. वहीं, मुंबई के एक पेट लवर ने अपने कुत्तों और बिल्लियों के लिए 15 लाख से ज्यादा खर्च किए.


यह भी पढ़ें-  Swiggy CEO Hustle Culture: ऑफिस में ओवरटाइम से कुछ नहीं होता, परिवार को टाइम दो.., हसल कल्चर पर स्विगी सीईओ


 

मुंबई ने सिर्फ पालतू जानवरों में ही नहीं बल्कि टॉनिक वॉटर में 8,20,360 की खरीदारी एक ही दिन में कर डाली. स्विगी अपने क्विक रिस्पॉन्स के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की सबसे तेज डिलीवरी कोच्चि में 89 सेकंड में की गई.  

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Swiggy Instamart 2024 From condoms to chips, toothbrushes, what was bought the most on Swiggy Instamart in Year Ender 2024
Short Title
स्विगी इंस्टामार्ट पर सबसे अधिक क्या खरीदा गया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
स्विगी
Date updated
Date published
Home Title

Swiggy Instamart 2024: कंडोम से लेकर चिप्स, टूथब्रश तक 2024 में स्विगी इंस्टामार्ट पर सबसे ज्यादा क्या खरीदा गया? 

Word Count
360
Author Type
Author
SNIPS Summary
साल 2024 में स्विगी इंस्टामार्ट पर सबसे ज्यादा कंडोम खरीदे गए हैं.
SNIPS title
स्विगी इंस्टामार्ट पर सबसे ज्यादा क्या खरीदा गया