आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मामला थमता नजर नहीं आ रही है. एक तरफ उनके द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगाए आरोपों की जांच चल रही है. इस बीच स्वाति मालीवाल AAP पर लगातार हमला कर रही हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि AAP नेताओं पर मेरे खिलाफ गंदी बातें करने का दबाव बनाया जा रहा है. 

स्वाति मालीवाल एक्स पर लिखा, 'ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे. किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है. किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना. आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ.' 


यह भी पढ़ें: DNA Top News: देश में फिर Covid-19 लहर का डर, EVM तोड़ने के वीडियो से फंसे नेता जी, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें


हजारों की फौज खड़ी कर दो- बोलीं स्वाति मालीवाल 

स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा, 'तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करुंगी क्योंकि सच मेरे साथ है. मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है. बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है. किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए. मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती. दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही  है. मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी. इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी!' 

इससे पहले स्वाति मालीवाल ने कहा था कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता. वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता.


यह भी पढ़ें: Maharashtra News: भवाली बांध में 4 नाबालिग समेत 5 लोग डूबे, उजानी बांध में नाव पलटने से 6 लापता, 12 घंटे से चल रहा रेस्क्यू


जानिए पूरा मामला 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर पिछले दिनों स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर मारपीट के आरोप लगाए थे. बता दें कि विभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं. दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उन्हें 5 दिन की ही रिमांड मिली. गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल केस में गिरफ्तार केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस बुधवार को मुंबई से वापस ले आई. उन्हें मंगलवार को उनके फ़ोन का डाटा रिकवर करने के लिए मुंबई ले जाया गया था. 

क्या बोलीं कैबिनेट मंत्री आतिशी?

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के पांच दिनों के अंदर ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया ताकि आप चुनाव में प्रचार न कर सके. अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद, उन्होंने उन्हें फंसाने के लिए पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया लेकिन वह योजना भी काम नहीं आई. उन्होंने दिल्ली में पानी के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी राजधानी में जल संकट पैदा करना चाहते हैं. मैं दिल्ली के लोगों को चेतावनी देना चाहती हूं कि आने वाले दिनों में 25 मई तक ऐसी और चीजें होंगी. वे मतदाताओं को लुभाने के लिए ऐसा करेंगे. मैं बीजेपी से कहना चाहती हूं कि आप दिल्ली के लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते.  
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
swati maliwal Said pressure aap big leaders asked personal photos leak
Short Title
'AAP नेताओं पर मेरे लिए गंदी बातें और फोटो लीक करने का दबाव,' स्वाति मालीवाल का
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AAP MP Swati Maliwal
Date updated
Date published
Home Title

'AAP नेताओं पर मेरे लिए गंदी बातें करने का दबाव', Swati Maiwal का दावा

Word Count
659
Author Type
Author