आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) केस में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार (Bibhav Kumar Arrest) को अरेस्ट कर लिया है. दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट के आरोप में अरविंद केजरीवाल के खास सहयोगी को अरेस्ट किया गया है. गिरफ्तारी से पहले हाई वॉल्टेज ड्रामा भी हुआ. महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई और धक्का-मुक्की का दावा किया जा रहा है.
Swati Maliwal की मेडिकल रिपोर्ट भी आई सामने
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद यह एक्शन लिया गया है. सीएम आवास से गिरफ्तारी के बाद विभव कुमार को पुलिस सिविल लाइंस थाने लेकर गई है जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी. इधर विभव कुमार के वकील करण शर्मा का कहना है कि हमें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. हमें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.
#WATCH | Delhi: Advocate Karan Sharma representing Bibhav Kumar says, "We've not received any information from the police yet. We've sent them an e-mail that we will cooperate in the investigation."
— ANI (@ANI) May 18, 2024
Delhi Police arrested Bibhav Kumar, former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, in… pic.twitter.com/1Rv24FFyaV
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए बयान, AAP ने भी की आरोपों की बौछार
बताया जा रहा है शनिवार को ही उन्होंने एक मेल दिल्ली पुलिस को भेजा था जिसमें जांच में हर तरह से सहयोग का आश्वासन भी दिया था. गिरफ्तारी की खबर मिलते ही राघव चड्ढा सिविल लाइंस थाने पहुंच गए हैं.
स्वाति मालीवाल के शरीर पर चोटों की पुष्टि
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें उनके आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है. दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल किया गया था. इस घटना के सामने आने के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्वाति और बीजेपी के बीच सांठ-गांठ का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: किर्गिस्तान में पाकिस्तान के 4 छात्रों की बेरहमी से हत्या, पाकिस्तानी छात्राओं ने रो-रोकर सुनाई आपबीती
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार अरेस्ट, गिरफ्तारी से पहले खूब हुआ ड्रामा