दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के खास सहयोगी विभव कुमार (Bibhav Kumar) को अरेस्ट किया है. उन पर राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप है. अब तक इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो चुका है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने तो इस विवाद के पीछे बीजेपी (BJP) की साजिश बता रही है. देखें पूरी टाइमलाइन
13 मई: स्वाति मालीवाल ने सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में अरविंद केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ पर उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए बयान, AAP ने भी की आरोपों की बौछार
14 मई: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विभव कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की और उसके अगले दिन स्वाति मालीवाल के घर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी.
16 मई: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के घर जाकर दिल्ली पुलिस ने बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगा था.
यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार अरेस्ट, गिरफ्तारी से पहले खूब हुआ ड्रामा
17 मई: इस दिन से ही इस मामले पर राजनीति गर्माना शुरू हो गई. पहले दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया. इसके बाद एम्स में उनका 4 घंटे तक मेडिकल भी कराया गया था. इसी दिन पुलिस ने क्राइम स्पॉट पर सीन रीक्रिएट किया और कई लोगों के बयान दर्ज किए.
शुक्रवार को ही दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मामले में यू-टर्न लेते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल बीजेपी की एजेंट हैं और विभव कुमार को निशाना बनाया जा रहा है. आतिशी ने एक वीडियो का भी दावा किया और कहा कि इसमें दिख रहा है कि मालीवाल ने सीएम दफ्तर के कर्मियों के साथ बदसलूकी की और अपशब्द भी कहे थे. उन्होंने विभव कुमार की मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात भी कही.
17 मई को ही स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने राज खुलने के डर से एक गुंडे (विभव कुमार) को बचाया जा रहा है.
18 मई: आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया और स्वाति मालीवाल के मेडिकल में चोटों की पुष्टि की गई है. आप ने एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि पिछले कुछ महीनों से बीजेपी और मालीवाल के बीच बातचीत चल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सीएम ऑफिस में मारपीट, FIR से लेकर गिरफ्तारी तक, जानें कब क्या हुआ