डीएनए हिंदी: स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को सौंप दिया है. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश में भाजपा लंबे समय तक कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नहीं रखेगी. माना जा रहा है कि अगले 1-2 दिन में ही नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित हो जाएगा.
इस पद के लिए राज्य सरकार के दो मंत्रियों के अलावा केंद्र सरकार के एक मंत्री और पार्टी के दो वरिष्ठ ब्राह्मण चेहरों के नाम पर विचार हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बीएल वर्मा (BL Verma) और भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) प्रबल दावेदार हैं, लेकिन ब्राह्मण चेहरे के तौर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) और सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) का नाम भी रेस में है. पश्चिमी यूपी के एक जाट सांसद का नाम भी होड़ में बताया जा रहा है.
उनका कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो गया था. 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में यह महत्वपूर्ण पद अब किसे सौंपा जाए इस पर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मंथन कर रहा है. अब यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इस कड़ी में कई दिग्गज नेताओं के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि किसी ऐसे नेता को अध्यक्ष बनाया जा सकता है जिसकी जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ हो और लोकभा चुनावों में पार्टी को मजबूत बढ़त दिला सके.
ED RAID: ममता के मंत्री की करीबी अर्पिता के घर फिर मिले 20 करोड़ रुपये और 2 करोड़ का गोल्ड, 3 मशीन से गिने नोट
यूपी का अगला BJP अध्यक्ष कौन?
सूत्रों के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिन में भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा भी कर दी जाएगी. स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री होने के साथ विधान परिषद के नेता भी हैं. इससे पहले विधान परिषद के नेता पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा थे.
WB SSC Scam: घर में थे 41 करोड़ रुपये कैश, फिर भी सोसाइटी मेंटिनेंस के 11 हजार रुपये की डिफॉल्टर है अर्पिता
माना जा रहा है कि दिनेश शर्मा को यह पद सौंपा जा सकता है. उनके अलावा बीएल वर्मा, संजीव बालियान, धर्मपाल सिंह, सुब्रत पाठक, हरीश द्विवेदी और ब्रज बहादुर शर्मा को भी अध्यक्ष पद दिया जा सकता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, ब्राह्मण-OBC या जाट, किस चेहरे पर दांव खेलेगी बीजेपी?