डीएनए हिंदी: डॉ. सी वी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद की शपथ ले ली है. इस शपथ ग्रहण को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठने से इनकार कर दिया. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह भारत के सबसे 'मनहूस' नेताओं के साथ मंच साझा नहीं कर सकते. सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस से मुलाकात के लिए अलग से समय मांगा है.

राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बनाए गए सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने सवाल उठाए. उन्होंने एक के बाद एक करके कई ट्वीट किए और कहा कि वह भ्रष्टाचारी नेताओं के साथ नहीं बैठ सकते. आपको बता दें कि सुवेंदु अधिकारी एक समय पर ममता बनर्जी के बेहद करीबियों में शामिल थे. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए. विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हरा दिया था.

यह भी पढ़ें- श्रद्धा ने 2020 में की थी आफ़ताब की शिकायत, टुकड़े-टुकड़े किए जाने का जताया था डर

सीटिंग अरेंजमेंट पर उठाए सवाल
सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीट में कहा है, 'डॉ. सी वी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेने की बधाई. पश्चिम बंगाल के सूचना और संस्कृति मामलों के विभाग ने बैठने की व्यवस्था बनाई है.' सुवेंदु अधिकारी ने अपने इस ट्वीट में शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगाई गई कुर्सियों की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि नेता विपक्ष को कृष्ण कल्यानी और बिस्वजीत के साथ बैठना है.

नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इसी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है, 'कृष्ण कल्यानी और बिस्वजीत दास ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता. बाद में ये दोनों टीएमसी में चले गए. दल-बदल कानून के तहत इन दोनों के खिलाफ कार्यवाही चल रही है. ऐसे में नेता विपक्ष को उन सदस्यों के साथ बिठाया जा रहा है जिनकी सदस्यता खारिज होने वाली है.'

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra में पैसे लेकर शामिल हुए एक्टर्स? Pooja Bhatt ने दिया जवाब

यह भी पढ़ें- यूपी में जारी है 'एनकाउंटर राज', योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद 168 अपराधी हुए ढेर

सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सुवेंदु अधिकारी ने लिखा, 'कंपार्टमेंटल सीएम ममता बनर्जी को अभी भी नंदीग्राम 1956 के बुरे सपने आते हैं इसलिए वह ईर्ष्या की वजह से ऐसा कर रही हैं.' उन्होंने ममता बनर्जी को बंगला अकादमी अवॉर्ड दिए जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'वह इस देश में पैदा हुई सबसे मनहूस नेता हैं. वह शर्मनाक तरीके से सत्ता में आईं. अगर उनको लगता है वह अपनी इस तरह की रणनीति से मेरा कुछ बिगाड़ लेंगी तो वह भ्रम में हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
suvendu adhukari mamata banerjee most wretched politician refused to attend governor oath ceremony
Short Title
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कहा 'मनहूस', राज्यपाल के शपथ ग्रहण में जाने से
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ममता बनर्जी पर बरसे सुवेंदु अधिकारी
Caption

ममता बनर्जी पर बरसे सुवेंदु अधिकारी

Date updated
Date published
Home Title

सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कहा 'मनहूस', राज्यपाल के शपथ ग्रहण में जाने से किया इनकार